नान घोटाला : नान के पूर्व लेखाधिकारी चिंतामणी चंद्राकर को EOW ने किया गिरफ्तार, वकील के साथ पहुंची पत्नी | Naan scam: EOW arrested Naan's former accountant Chintamani Chandrakar, wife with lawyer

नान घोटाला : नान के पूर्व लेखाधिकारी चिंतामणी चंद्राकर को EOW ने किया गिरफ्तार, वकील के साथ पहुंची पत्नी

नान घोटाला : नान के पूर्व लेखाधिकारी चिंतामणी चंद्राकर को EOW ने किया गिरफ्तार, वकील के साथ पहुंची पत्नी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : September 15, 2019/12:35 pm IST

रायपुर। नान घोटाले में ईओडब्ल्यू ने फिर से एक गिरफ्तारी की है, नान के पूर्व लेखाधिकारी चिंतामणी चंद्राकर को EOW ने गिरफ्तार कर लिया है। आज सुबह EOW ने चिंतामणि चंद्राकर को उनके घर से हिरासत में लिया है। इसके चंद घंटे बाद चिंतामणि चंद्राकर की पत्नी लता चंद्राकर ACB/EOW मुख्यालय पहुंची, इस दौरान उनके साथ उनके वकील भी मौजूद रहे।

read more : नक्सलियों ने यात्री बस को किया आग के हवाले, बीजापुर से उसूर के लिए निकली थी बस

ईओडब्ल्यू की टीम चिंतामणि के दुर्ग स्थित निवास पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर रायपुर लाई, जहां उनसे लगातार सवाल पूछे जा रहे हैं। पूछताछ में नान घोटाले को लेकर बड़ा खुलासा होने की उम्मीद की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक चंद्राकर से पूछताछ के बाद ईओडब्ल्यू की टीम जल्दी ही कोई बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे सकती है

read more: सीएएफ के जवान ने चुराया मंत्रालय में तैनात प्रधान आरक्षक की इंसास र…

बता दें की ईओडब्ल्यू ने नान मामले में यह गिरफ्तारी ऐसे समय में की है जब कि यह मुद्दा इस समय चरम पर है, घोटाले के मुख्य आरोपी शिव शंकर भट्ट सरकारी गवाह बन गए हैं। उन्होने ने पूर्व सीएम रमन सिंह सहित पूर्व खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहिले को भी दोषी बताया है, भट्ट ने सीधे तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री रमनसिंह पर 21 लाख फर्जी राशन कार्ड बनाने का आरोप लगाया है।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/kYQdzbpF9OA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>