चड्डा-नड्डा-फड्डा-भड्डा.. ये कैसी भाषा है ममता बनर्जी की, बीजेपी अध्यक्ष ने ऐसे दिया जवाब.. देखिए | Nadda responded to Mamta Banerjee

चड्डा-नड्डा-फड्डा-भड्डा.. ये कैसी भाषा है ममता बनर्जी की, बीजेपी अध्यक्ष ने ऐसे दिया जवाब.. देखिए

चड्डा-नड्डा-फड्डा-भड्डा.. ये कैसी भाषा है ममता बनर्जी की, बीजेपी अध्यक्ष ने ऐसे दिया जवाब.. देखिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : December 11, 2020/9:34 am IST

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के दौरे के दौरान जेपी नड्डा के काफिले पर पथराव पर सीएम ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया की आलोचना हो रही है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 2 दिन के दौरे पर बंगाल पहुंचे । गुरुवार को डायमंड हार्बर में नड्डा और भाजपा नेताओं के काफिले पर हमला हुआ। हमले में वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय सहित कई लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस हमले को नाटक करार दिया।

 

पढ़ें- किसान प्रदर्शन : सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था द…

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बनर्जी ने कहा, ‘उनके (भाजपा) पास कोई और काम नहीं है। कई बार गृह मंत्री यहां होते हैं, बाकी समय उनके चड्ढा, नड्डा, फड्डा, भड्डा यहां होते हैं। जब उनके पास कोई दर्शक नहीं होता है, तो वे अपने कार्यकर्ताओं को नौटंकी करने के लिए कहते हैं।’

पढ़ें- नड्डा के वाहन में पथराव का मामला, केंद्रीय गृह मंत्…

सीएम ममता बनर्जी ने इसके आगे यह भी कह दिया कि जेपी नड्डा पर हमला पूर्वनियोजित हो सकता है। इसके अलावा यह जनता के गुस्से का परिणाम भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि एक छोटी सी घटना हुई है। वहां ऐसा कुछ हुआ जो मुझे नहीं पता। एक चाय की दुकान पर 50 कारों में से आपके काफिले में किसी कार पर किसी ने कुछ फेंक दिया हो, तो पुलिस जांच करेगी।

पढ़ें- गवर्नर ने ‘बाहरी’ पर ममता को दी चेतावनी, आग से न खे.

ममता बनर्जी ने कहा कि वह बीजेपी के झूठ को बर्दाश्त नहीं करेंगीं। अब बहुत हो गया है। ममता बनर्जी ने कहा कि ‘चड्डा, नड्डा, फड्डा,भड्डा सब यही हैं’ और इनके पास कोई काम नहीं है। बता दें कि जेपी नड्डा के काफिले पर हमले का आरोप बीजेपी ने टीएमसी समर्थकों पर लगाया है। गुरुवार दोपहर को यह हमला तब हुआ जब नड्डा डायमंड हार्बर की तरफ जा रहे थे।

पढ़ें- भाजपा सरकार पोषण करने वालों का शोषण बंद करेः अखिलेश

यह टीएमसी सांसद और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का लोकसभा क्षेत्र हैं। इस हमले को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी एक नया ड्रामा कर रही है। यह एक घृणित नाटक है। नरेंद्र मोदी बाबू की सरकार सिर्फ नाटक करती है, अपनी घटना बनाती है तथा वीडियो पेश करती है। यह सब मीडिया में प्रसारित होता है तथा मीडिया भी उनसे सवाल नहीं कर सकता है। 

पढ़ें- अमिताभ बच्चन की सास इंद्रा भादुड़ी से भेंट करने पहुंचे मंत्री नरोत्तम मिश्रा, पैर छूकर मांगा ममता बनर्जी के खिलाफ समर्थन

वहीं इस पर पलटवार करते हुए नड्डा ने कहा, ‘उन्होंने मेरे बारे में बहुत सारी संज्ञाएं, विचार और शब्दावली दी है। ममता जी ये आपके संस्कारों के बारे में बताता है और ये बंगाली संस्कृति नहीं है…ममता जी बंगाल को कितना नीचे ले गई हैं।’