नायब तहसीलदार को कलेक्टर ने किया निलंबित | Naib Tehsildar suspended by collector

नायब तहसीलदार को कलेक्टर ने किया निलंबित

नायब तहसीलदार को कलेक्टर ने किया निलंबित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : March 10, 2018/2:08 pm IST

जगदलपुर- छत्तीसगढ़ के अधिकारी अब काम के प्रति बेहद  सजग हो गए हैं इसी के चलते बिना सूचना के अनाधिकृत रुप से अनुपस्थित रहने के कारण बकावंड के परिवीक्षाधीन नायब तहसीलदार जुगल किशोर पटेल को कलेक्टर श्री धनंजय देवांगन ने निलंबित कर दिया है।

 

ये भी पढ़े – नीति आयोग के सीईओ ने की छत्तीसगढ़ के 3 युवा कलेक्टर की जमकर तारीफ

बताया गया है की लगातार  26 फरवरी से  बिना सूचना के अनाधिकृत रुप से जुगल किशोर पटेल अनुपस्थित थे.इसी के साथ  लोक सुराज अभियान के दौरान भी अपने कर्तव्य  के प्रति उदासीनता व लापरवाही बरतने के कारण कलेक्टर द्वारा निलंबन की कार्यवाही की गई है। निलंबन अवधि में श्री पटेल का मुख्यालय तहसील कार्यालय बस्तर निर्धारित करते हुए जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता प्रदान की गई है।

 

 

वेब टीम IBC24

 
Flowers