नरेंद्र पटेल ने बीजेपी पर लगाया 1 करोड़ की पेशकश देने का आरोप | Narendra Patel accused of offering 10 million rupees on BJP

नरेंद्र पटेल ने बीजेपी पर लगाया 1 करोड़ की पेशकश देने का आरोप

नरेंद्र पटेल ने बीजेपी पर लगाया 1 करोड़ की पेशकश देने का आरोप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:20 PM IST, Published Date : October 23, 2017/10:03 am IST

गुजरात की सियासी फिजाओं में वक्त बवाल मचा हुआ है बीजेपी में शामिल होने से पहले नरेंद्र पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पार्टी पर एक करोड़ रुपए की पेशकश देने का आरोप लगाया था.

नरेंद्र पटेल के इस दावे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बयान जारी कर कहा है कि ‘गुजरात अनमोल है और इसे कभी भी खरीदा नहीं जा सकता’

निखिल सवानी ने ये भी कहा कि वो हार्दिक पटेल के संगठन पाटीदार अनामत आंदोलन में जा रहे हैं. हालांकि, उन्होंने ये भी बताया कि वो कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से भी मुलाक़ात करेंगे.

हाल में भाजपा छोड़ने वाले नरेंद्र पटेल का ज़िक्र करने पर उन्होंने कहा, ”मैं नरेंद्र पटेल को बधाई देता हूं. वो छोटे परिवार से आते हैं, इसके बावजूद उन्होंने 1 करोड़ रुपए नहीं लिए. मुझे इस बारे में पता चला. मैं इस बात से अपसेट हूं. मैं आज भाजपा छोड़ रहा हूं.”

वहीं बीजेपी ने नरेन्द्र पटेल के आरोपों को खारिज करते हुये इसे कांग्रेस के इशारे पर किया जाने वाला एक ‘नाटक’ करार दिया. बीजेपी की गुजरात इकाई के प्रवक्ता भरत पंड्या ने कहा, ‘‘सभी आरोप झूठे हैं. यह कांग्रेस के इशारे पर नरेन्द्र पटेल की तरफ से किया गया नाटक है.’’

 

वेब डेस्क, IBC24

 

 
Flowers