दिग्विजय के ट्वीट पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा का पलटवार, कहा- इनका भाव वैक्सीन लगाना नहीं लोगों के बीच में भ्रम पैदा करना है... | Narottam Mishra said- Their sense is not to vaccinate, to create confusion among people

दिग्विजय के ट्वीट पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा का पलटवार, कहा- इनका भाव वैक्सीन लगाना नहीं लोगों के बीच में भ्रम पैदा करना है…

दिग्विजय के ट्वीट पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा का पलटवार, कहा- इनका भाव वैक्सीन लगाना नहीं लोगों के बीच में भ्रम पैदा करना है...

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : April 30, 2021/6:17 am IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कोरोना पर शिवराज सरकार को 10 सुझाव दिया है। इस सुझाव पर पलटवार करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जवाब दिया है। मंत्री ने कहा कि इनका भाव वैक्सीन लगाना नहीं लोगों के बीच में भ्रम पैदा करना है।

Read More News: कोरोना संक्रमण को लेकर गृह मंत्रालय की नई गाइडलाइन जारी, 31 मई तक रहेगा लागू, जानिए देशभर में लॉकडाउन को लेकर क्या कहा?

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर सरकार 10 सुझाव दिए हैं। इसके साथ ही कहा कि यदि जैसा लग रहा है यदि यह ग्रामों में फैल गया तो भगवान ही मालिक है, शासन को मेरे निम्न सुझाह हैं। 1. थोड़े से लक्षण होते ही पेशेंट को prescribed दवाई को standardise कर तत्काल इलाज चालू कर दें। 2. CT scan की व्यवस्था हर जिलों के शासकीय अस्पतालों में उपलब्ध कराएं।

Read More News:मां को हुआ कोरोना तो बेटे ने त्याग दिया अन्न-जल, मां की गुहार पर खाना लेकर पहुंचा ट्रैफिक पुलिस का जवान, खिलाया खाना

दिग्विजय के ट्वीट पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय 4 जगह भोपाल में कोविड सेंटर खोला है कहीं भी जाकर देख लें। JNU के प्रोफेसर वैक्सीन वाले बयान पर गृह मंत्री ने जवाब दिया कि इनका भाव वैक्सीन लगाना नहीं लोगों के बीच में भ्रम पैदा करना है। टुकड़े-टुकडे गैंग का काम है।

Read More News: कोरोना से हुई मौत तो नहीं मिला कोई कांधा देने वाला, पुलिसकर्मियों ने की अंतिम संस्कार की व्यवस्था, पत्नी ने दी मुखाग्नि