महिलाओं के लिए होगा स्पेशल पोलिंग बूथ ,पिंक मय होगा मतदान केंद्र | Narsinghpur Gulab Gang :

महिलाओं के लिए होगा स्पेशल पोलिंग बूथ ,पिंक मय होगा मतदान केंद्र

महिलाओं के लिए होगा स्पेशल पोलिंग बूथ ,पिंक मय होगा मतदान केंद्र

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : October 28, 2018/8:36 am IST

नरसिंहपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी ने महिलाओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए एक अनूठा प्रयास कर रहा है और इसके लिए बाकायदा पिंक गुलाब गैंग का गठित किया गया जिसमें पोलिंग बूथ से लेकर महिलाअधिकारी पिंक ड्रेस कोड में रहेंगी और पोलिंग बूथ को भी पिंक कलर में रंगी जाएगी  और सबसे खास बात यहां सिर्फ महिलाएं ही मतदान करेंगी महिला मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने चुनाव आयोग ने अनूठी पहल की है जिसके चलते आगामी चुनाव में सहेली बूथ बनाये जाने की तैयारी है। 

ये भी पढ़ें –मतदाताओं को जागरूक करने रन फॉर वोट ,एवन सतोषी ने मारी बाज़ी

 लोकतंत्र के महापर्व में महिलाओं की हिस्सेदारी को बढ़ाने के मकसद से नरसिंहपुर में ऐसे मतदान केन्द्र भी बनाये जा रहे हैं जो अपने आप मे खास है। सहेली मतदान केंद्र या पिंक बूथ इन केंद्रो को निर्वाचन आयोग ने चुनाव में महिलाओं का मतदान प्रतिशत बढाने के लिए प्रयोग किया है। इस केंद्र की खास बात ये है कि इन केंद्रों पर मतदान कराने वाले सभी अधिकारी कर्मचारी महिलाएं ही होंगी जो गुलाबी रंग यानि पिंक कलर के परिधान में होंगी । ऐसे मतदान केंद्रों को क्यू लेस के साथ समुचित इंतजामो के साथ गुलाबी रंग के बैक  ग्राउंड में तैयार किया जाएगा।जहां परिधान के साथ साथ सब जगह पिंक पिंक नजर आएगा।सूत्रों की माने तो ऐसे मतदान केंद्र ज्यादातर शहरी इलाकों में काम करेंगे ।मतदान में महिलाओं की हिस्सेदारी बढाने के लिए इन बूथों के जरिये उन्हें एक पारिवारिक माहौल देने की कोशिश है जिससे महिलाएं बेझिझक होकर निर्भीकता से मतदान करें।

 

वेब डेस्क IBC24

 
Flowers