नेशनल टेस्ट एजेंसी ने जारी किए जेईई मेंस के नतीजे, दुर्ग के अभिषेक पारधी को मिले 99.99 फीसदी अंक, प्रयास संस्था के 61 छात्रों का चयन | National Test Agency released JEE Mains results Abhishek Pardhi of Durg got 99.99 percentage points 61 students selected from Prayas Sanstha

नेशनल टेस्ट एजेंसी ने जारी किए जेईई मेंस के नतीजे, दुर्ग के अभिषेक पारधी को मिले 99.99 फीसदी अंक, प्रयास संस्था के 61 छात्रों का चयन

नेशनल टेस्ट एजेंसी ने जारी किए जेईई मेंस के नतीजे, दुर्ग के अभिषेक पारधी को मिले 99.99 फीसदी अंक, प्रयास संस्था के 61 छात्रों का चयन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : September 12, 2020/8:20 am IST

रायपुर। एनटीए यानी नेशनल टेस्ट एजेंसी ने जेईई मेंस के नतीजे जारी कर दिए हैं। जिसमें शहर की श्रेया अग्रवाल ने 99.96 फीसदी अंक हासिल किए, तो वही दुर्ग के अभिषेक पारधी ने 99.99 फीसदी अंक के साथ सफलता का परचम लहराया है।

ये भी पढ़ें- ट्रेनिंग के दौरान क्रैश हुआ राफेल विमान, एक पायलट शहीद? जानिए क्या …

यही नहीं प्रयास संस्था के आदिवासी बच्चों ने भी जेईई मेंस की परीक्षा में कमाल कर दिखाया है, परीक्षा में शामिल हुए 81 छात्रों में से 61 छात्रों का चयन हुआ है, जिसमें से 33 बच्चे एनआईटी यानी नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के लिए चयनित हुए हैं। अपनी मेहनत और लगन से परीक्षा में सफल होने वाले छात्र अब जेईई एडवांस की तैयारी में लगे हुए हैं।

ये भी पढ़ें-राम मंदिर न्यास के बैंक खाते में लगी सेंध, फर्जी चेक के जरिए 6 लाख …

इंजीनियर बनने का सपना देखने वाले सभी सफल छात्र आईआईटी में भी अपनी काबिलियत से प्रदेश का नाम रोशन करना चाहते हैं, बता दें कि जेईई एडवांस की परीक्षा 27 सितंबर को होनी है।