नवोदय विद्यालय में निकली वैकेंसी,आवेदन की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2019 | navodaya recruitment 2019

नवोदय विद्यालय में निकली वैकेंसी,आवेदन की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2019

नवोदय विद्यालय में निकली वैकेंसी,आवेदन की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2019

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 AM IST, Published Date : January 25, 2019/5:21 am IST

नवोदय विद्यालय समिति ने शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन मांगे हैं। कुल 251 पद भरे जाएंगे। ये नियुक्तियां प्रिंसिपल, पीजीटी, असिस्टेंट समेत विविध पदों पर होंगी। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 14 फरवरी 2019 है।

पीजीटी, पद : 218 (अनारक्षित-106)
रिक्तियों की संख्या
-बायोलॉजी, पद : 16
योग्यता : न्यूनतम 50%अंकों के साथ बॉटनी/ जूलॉजी/ लाइफ साइंस/ बायो साइंसेज/ जेनेटिक्स/ माइकोबायोलॉजी/ बायोटेक्नोलॉजी/ मॉलिक्यूलर बायोलॉजी/ प्लांट साइकोलॉजी में मास्टर डिग्री हो। बॉटनी और जूलॉजी डिग्री स्तर पर पढ़ा हो।
– केमिस्ट्री, पद : 25
योग्यता : न्यूनतम 50%अंकों के साथ केमिस्ट्री/ बायो केमिस्ट्री में मास्टर डिग्री प्राप्त हो।
– कॉमर्स, पद : 21
योग्यता : न्यूनतम 50% अंकों के साथ कॉमर्स में मास्टर डिग्री हो। अप्लाइड/ बिजनेस इकोनॉमिक्स में एमकॉम डिग्रीधारक इस पद के लिए योग्य नहीं होंगे।
– इकोनॉमिक्स, पद : 37
योग्यता : न्यूनतम 50%अंकों के साथ इकोनॉमिक्स/ अप्लाइड इकोनॉमिक्स/ बिजनेस इकोनॉमिक्स में मास्टर डिग्री हो।
– ज्योग्राफी, पद : 25
– हिंदी, पद : 11
– हिस्ट्री, पद : 21
योग्यता : न्यूनतम 50%अंकों के साथ संबंधित विषय में मास्टर डिग्री हो।
– मैथ्स, पद : 17
योग्यता : न्यूनतम 50%अंकों के साथ मैथमेटिक्स/ अप्लाइड मैथमेटिक्स में मास्टर डिग्री हो।
– फिजिक्स, पद : 34
योग्यता : न्यूनतम 50% अंकों के साथ फिजिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ अप्लाइड फिजिक्स/ न्यूक्लियर फिजिक्स में मास्टर डिग्री हो।
– इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, पद : 11
योग्यता : न्यूनतम 50% अंकों के साथ कंप्यूटर साइंस/ आईटी में बीई/ बीटेक डिग्री या डिप्लोमा हो। या
– 50% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में बीई/ बीटेक डिग्री प्राप्त हो। इसके साथ कंप्यूटर में पीजी डिप्लोमा हो। या
– 50% अंकों के साथ कंप्यूटर साइंस में एमएससी/ एमसीए डिग्री हो। या कंप्यूटर साइंस में बीएससी डिग्री हो या बीसीए किया हो। साथ ही किसी विषय में पीजी डिग्री हो। या
– 50% अंकों के साथ कंप्यूटर में पीजी डिप्लोमा और किसी विषय में पीजी डिग्री हो। या
– 50% अंकों के साथ डोएक से ‘बी’ लेवल कोर्स किया हो और किसी भी विषय में पीजी डिग्री हो। या
– 50% अंकों के साथ डोएक से ‘सी’ लेवल कोर्स किया हो और किसी विषय में बैचलर डिग्री हो।

अन्य जरूरी योग्यता (पीजीटी पद के लिए)
– मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीएड डिग्री या समकक्ष योग्यता हो।
– हिंदी और अंग्रेजी भाषा में पढ़ाने की दक्षता हासिल हो।
आयुसीमा : अधिकतम 40 वर्ष।
वेतनमान : 47,600 से 1,51,100 रुपये।

प्रिंसिपल, पद : 25 (अनारक्षित : 12)
आयुसीमा : अधिकतम 50 वर्ष।
वेतनमान : 78,800 से 209200

असिस्टेंट कमिश्नर (एडमिनिस्ट्रेशन), पद : 03 (अनारक्षित : 01)
आयुसीमा : अधिकतम 45 वर्ष।
वेतनमान : 67,700 से 208700 रुपये।
सूचना (उपरोक्त दो पदों के लिए): दोनों पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता, जरूरी अनुभव, वेतनमान और अधिकतम आयु सहित बाकी जानकारियां एनवीएस की वेबसाइट से प्राप्त करें।

असिस्टेंट (ग्रुप-सी), पद : 02 (अनारक्षित)
योग्यता : स्नातक की डिग्री प्राप्त हो। कंप्यूटर संचालन की जानकारी हो।
आयुसीमा : अधिकतम 30 वर्ष।
वेतनमान : 35,400 से 1,12,400 रुपये।

कंप्यूटर ऑपरेटर, पद : 03 (अनारक्षित – 02)
योग्यता : बैचलर डिग्री हो। साथ ही एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा प्राप्त हो।
आयुसीमा : अधिकतम 30 वर्ष।
वेतनमान : 25,500 से 81,100 रुपये।

चयन प्रक्रिया
– बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर योग्य उम्मीदवार चुने जाएंगे।
– लिखित परीक्षा का आयोजन देश के 42 प्रमुख शहरों में किया जाएगा। असिस्टेंट कमिश्नर के लिए दिल्ली में परीक्षा होगी।

परीक्षा का प्रारूप पीजीटी के लिए
– – परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी, जिसमें 180 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
– परीक्षा में एक पेपर होगा, जिसके दो भाग होंगे। पार्ट-1 में जनरल इंग्लिश, जनरल हिंदी से 20-20 प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल 40 सवाल होंगे।
– पार्ट-2 में जनरल अवेयरनेस के 30, जनरल इंटेलीजेंस, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग के 30 सवाल होंगे।
– पार्ट-3 में टीचिंग एप्टीट्यूड के 20 और पद संबंधित विषय से 60 प्रश्न पूछे जाएंगे।
– सभी सवालों को हल करने के लिए तीन घंटे का समय मिलेगा।

आवेदन शुल्क (पदों के अनुसार)
– प्रिंसिपल और असिस्टेंट कमिश्नर : 1500 रुपये। पीजीटी : 1000 रुपये।
– असिस्टेंट और कंप्यूटर ऑपरेटर : 800 रुपये।
– शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा, जिसका लिंक आवेदन प्रक्रिया के दौरान प्राप्त होगा।
– एससी/ एसटी/ दिव्यांगों को आवेदन शुल्क नहीं देना है।

आवेदन प्रक्रिया
– वेबसाइट (https://navodaya.gov.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर दाईं ओर व्हाट्स न्यू सेक्शन में जाएं।
– यहां Click here to apply for the post of Principal, PGTs in JNVs… लिंक फ्लैश होता दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
– ऐसा करने से नया पेज खुल जाएगा। यहां दिए गए सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें। नोटिफिकेशन देखने के लिए क्रम संख्या-2 के तहत दिए Download the Detailed Advertisement लिंक पर क्लिक करें। इसे पढ़कर अपनी योग्यता जांच लें।
– ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबपेज पर सबसे नीचे जाएं। डिक्लेरेशन पर टिक मार्क कर स्टार्ट का बटन दबाएं।
– अगले पेज पर आवेदित पद का चयन करें। फिर अपना नाम, मोबाइल नंबर, ई-मेल पता दर्ज करें। फिर सब्मिट का बटन दबाएं। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होंगे।
– इनकी मदद से लॉगइन करें। फिर आगे की आवेदन प्रक्रिया को निर्देशानुसार पूरा कर लें।

महत्वपूर्ण तारीखें
– ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 14 फरवरी 2019 (रात 11:59 बजे तक )
– आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तिथि : 15 फरवरी 2019

अधिक जानकारी यहां
हेल्पलाइन : 18002667074
ईमेल : navodayavidyalayahelpdesk@gmail.com

 

 
Flowers