वोटिंग के बाद लौट रहे मतदान दल पर नक्सली फायरिंग,सुरक्षा में लगे दो जवान घायल | Naxal Attack

वोटिंग के बाद लौट रहे मतदान दल पर नक्सली फायरिंग,सुरक्षा में लगे दो जवान घायल

वोटिंग के बाद लौट रहे मतदान दल पर नक्सली फायरिंग,सुरक्षा में लगे दो जवान घायल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : November 13, 2018/9:55 am IST

बस्तर।छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान बस्तर में संपन्न हो गया है। ऐसे में नक्सलियों ने पूरे चुनाव के दौरान दहशत फ़ैलाने की कोशिश की।माओवादियों ने बस्तर में मतदान करवा कर वापस लौट रही इलेक्शन पार्टी पर गुमलवाड़ा इलाके में हमला कर मतदान को प्रभावित करने की कोशिश की।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/ISzteNUswek” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 

सुचना के मुताबिक शाम 5 बजे मतदान करने के बाद लौट रहे दल को निशाना बनाते हुए गुड़िया के नजदीक ब्लास्ट हुआ इसके बाद काफी देर तक ब्लास्ट होते रहे। उसके बाद सीआरपीएफ के जवानों ने सबसे पहले मतदान दलों को सुरक्षित करने घेराबंदी की लेकिन रात ज्यादा होने के कारण मतदान दल पूरी रात जंगलो में फसे रहे। उसके बाद सुबह सभी को सुरक्षित करते हुए फ़ोर्स ने बाहर निकाला। इस दौरान मतदान दल के कर्मचारीओ से बातचीत करने अधिकारियों ने मना कर दिया बावजूद उसके कर्मचारीओ ने अपनी आप बीती बताई।

 

 
Flowers