नक्सलियों का उत्पात जारी.. 6 ट्रेक्टर और 1 टैंकर को जलाया, कई जगहों में लगाए बैनर, भारत बंद का किया आव्हान | Naxal attack in dantewada and kanker, 6 tractor and 1 tanker fire by naxal

नक्सलियों का उत्पात जारी.. 6 ट्रेक्टर और 1 टैंकर को जलाया, कई जगहों में लगाए बैनर, भारत बंद का किया आव्हान

नक्सलियों का उत्पात जारी.. 6 ट्रेक्टर और 1 टैंकर को जलाया, कई जगहों में लगाए बैनर, भारत बंद का किया आव्हान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : April 26, 2021/5:35 am IST

कांकेर, दंतेवाड़ा, छत्तीसगढ़। नक्सल प्रभावित जिलों में नक्सलियों का उत्पात जारी है। सुकमा के बाद पखांजूर में नक्सलियों ने 6 ट्रेक्टर और 1 टैंकर को आग के हवाले कर दिया। इधर दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने भारत बंद का बैनर, पोस्टर लगाया है।

Read More News: लॉकडाउन ने तोड़ कर रख दी किसानों की कमर, नहीं बिक रही सब्जियां, फेंकने को हैं मजबूर

बता दें कि नक्सलियों ने आज भारत बंद का आव्हान किया है। इसी के मद्देनजर नक्सली अलग-अलग जगहों में घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। सुकमा में देर रात कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया।

Read More News: 106 साल के मोहन पटेल ने दी कोरोना को मात, कहा- हिम्मत और हौसला और सकारात्म सोच बनाए रखें

वहीं आज छग.महाराष्ट्र सीमावर्ती क्षेत्र गढ़चिरौली में नक्सलियों ने 6 ट्रेक्टर और 1 टैंकर को फूंक दिया। पर्मिली.मेदपल्ली इलाके में आगजनी की वारदात हुई है। आगजनी की खबर के बाद इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है।

Read More News: जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड की पहल, दिल्ली भेजी 70 टन ऑक्सीजन, रेलवे ने बनाया ग्रीन काॅरिडोर

इधर कांकेर जिले के पखांजूर में नक्सलियों ने बैनर पोस्टर लगाया है। दंतेवाड़ा जिले के पल्ली बारसूर रोड पर भी नक्सलियों ने बैनर पोस्टर टांगे है, जिसमें भारत बंद का ऐलान किया है। पूर्व बस्तर डिविजनल कमेटी ने यह पोस्टर जारी किया है। इस घटना के बाद इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है ।

Read More News: खेती-किसानी, कोरोना राहत सहित अन्य मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ किसान सभा ने किया 30 अप्रैल को प्रदर्शन का ऐलान

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/NXNGbiQfbKY” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe> 

 
Flowers