तुमरीपाड में फोर्स-नक्सली मुठभेड़,पुलिस का दावा- मारे गए कई माओवादी | Naxal Encounter :

तुमरीपाड में फोर्स-नक्सली मुठभेड़,पुलिस का दावा- मारे गए कई माओवादी

तुमरीपाड में फोर्स-नक्सली मुठभेड़,पुलिस का दावा- मारे गए कई माओवादी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : May 18, 2018/12:30 pm IST

सुकमा। छत्तीसगढ़ के तुमीरपाड में पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई।  बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से लगभग एक घंटे फायरिंग चली है। जिसमें कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। पुलिस का दावा है कि मारे नक्सलियों के शवों को माओवादी अपने साथ ले गए।

ये भी पढ़े –कर्नाटक में  बोपैया बने  प्रोटेम स्पीकर, कांग्रेस का कड़ा विरोध 

पुलिस अभी भी इलाक़े में सर्चिंग कर रही है। यहां नक्सली के खिलाफ सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा था। डीआरजी स्टाफ और कोबरा बटालियन की टीम ने पूरे इलाके को घर लिया है। इस पूरी घटना के बारे में एसपी अभिषेक मीणा ने  पुष्टिकी है। ये किस्टाराम थाना क्षेत्र का  मामला है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से इलाके में पुलिस और फोर्स ने दबाव बढ़ाया है। जिसके बाद से माओवादियों के पैर उखड़े हैं। यहां भी फोर्स से सामना होने के बाद नुकसान होने पर नक्सली भाग खड़े हुए। बताया जा रहा है कि माओवादियों की नागेश बटालियन से फोर्स का मुकाबला हुआ है। नक्सलियों के मारे गए और घायलों को लेकर पालाचलमा पहाड़ की ओर भागने की जानकारी सामने आई है। इसमें 70-80 वर्दीधारी नक्सलियों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। आपरेशन के दौरान सर्चिंग में जंगलो से एयर गन, टिफ़िन बम, नक्सली वर्दी, कोडेक्स वायर, नक्सल लिटरेचर एवं दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद की गई है।

 

वेब डेस्क IBC24