राजनांदगांव में 20 किलो का आईईडी बम बरामद, डोंगरगढ़ में नक्सल सप्ताह का असर | Naxal IED :

राजनांदगांव में 20 किलो का आईईडी बम बरामद, डोंगरगढ़ में नक्सल सप्ताह का असर

राजनांदगांव में 20 किलो का आईईडी बम बरामद, डोंगरगढ़ में नक्सल सप्ताह का असर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : July 29, 2018/8:40 am IST

राजनांदगांव/डोंगरगढ़जिले के मानपुर बसेली मार्ग पर नक्सलियों का लगाया गया आईईडी बम सुरक्षा बलों ने बरामद किया है। इस बम को निष्क्रिय कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि नक्सल प्रभावित मानपुर क्षेत्र के मानपुर-बसेली मार्ग पर 27वीं बटालियन ITBP के कमांडेंट के नेतृत्व में सर्चिंग टीम निकली थी। सर्चिंग के दौरान टीम ने मार्ग पर नक्सलियों का लगाया गया 20 किलो का आईईडी बम बरामद किया। इस बम को बीडीएस की टीम ने बम को निष्क्रिय किया

यह भी पढ़ें : इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती विचाराधीन कैदी फरार

वहीं डोंगरगढ़ अंचल में नक्सली सप्ताह का असर दिख रहा है। बसें नहीं चलने से आवागमन ठप है। वहीं धुर नक्सल प्रभावित बोरतालाब, चारभांठा, पनियाजोब समेत एक दर्जन से अधिक गावों में दहशत के कारण दुकानें भीहीं खुली हैं। नक्सल सप्ताह को देखते हुए पुलिस ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है।

वेब डेस्क, IBC24