सुरक्षा बलों का बड़ा नक्सल आॅपरेशन, 7 से 8 नक्सलियों के मारे जाने का दावा | Naxal Operation by Security Forces

सुरक्षा बलों का बड़ा नक्सल आॅपरेशन, 7 से 8 नक्सलियों के मारे जाने का दावा

सुरक्षा बलों का बड़ा नक्सल आॅपरेशन, 7 से 8 नक्सलियों के मारे जाने का दावा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : December 8, 2017/4:01 pm IST

सुकमा। छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों द्वारा नक्सली के खिलाफ 4 से 6 दिसंबर के बीच चलाए गए आॅपरेशन में कोबरा, सीआरपीएफ, एसटीएफ, डीआरजी और जिला बल के जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

मेनुफेक्चरिंग, व्यापार, परिवहन और संचार में “छत्तीसगढ़” नंबर वन

सुकमा एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि सुरक्षा बलों के अलग-अलग दलों ने कई छोटी-बडे़ प्रहारों में नक्सलियों को भरी नुकसान पहुंचाया है मीणा ने कहा कि हमने भारी मात्रा में नक्सल सामाग्री जब्त की है और एक हथियार धारी नक्सली को हमले में मार गिराया।

जीरम घाटी हमले की जानकारी होते हुए राज्य शासन ने सुरक्षा के कदम नहीं उठाए !

इसी के साथ मीणा ने दावा किया की सुरक्षा बलों के इस संयुक्त आॅपरेशन में लगभग 7-8 नक्सली या तो मारे गए हैं या घायल होकर किसी सुरक्षित जगह की तलाश में है। 

 

वेब डेस्क, IBC24