नक्सलियों ने दो परिवारों को गांव से निकाला, पुलिस के जवान पर लगाया ग्रामीणों को परेशान करने का आरोप | Naxalites expel two families from village Police jawan accused of harassing villagers

नक्सलियों ने दो परिवारों को गांव से निकाला, पुलिस के जवान पर लगाया ग्रामीणों को परेशान करने का आरोप

नक्सलियों ने दो परिवारों को गांव से निकाला, पुलिस के जवान पर लगाया ग्रामीणों को परेशान करने का आरोप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : September 11, 2020/6:00 am IST

सुकमा। ज़िले में नक्सलियों की बदली हुई रणनीति का असर देखने को मिल रहा है। बीते तीन दिनों में नक्सलियों ने अपना ख़ौफ़ फैलाने, अलग- अलग जगहों पर फ़रमान जारी किए हैं।

ये भी पढ़ें- तेजी से फैल रही है कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग

ताज़ा मामला पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के पालामड़गु गांव का है, जहां नक्सलियों ने दो परिवारों को गांव से निकल जाने का फरमान सुनाया है। नक्सलियों द्वारा निकाले गए परिवारों में से एक परिवार पुलिस जवान का है, नक्सिलयों ने पुलिस के जवान पर ग्रामीणों को परेशान करने का आरोप लगाते हुए गांव से निकाल जाने का फरमान सुनाया है ।

ये भी पढ़ें- कार्बन उत्सर्जन करने वाले बड़े देशों को दिखानी होगी प्रतिबद्धता : …

वहीं दूसरे परिवार को पुलिस से मुखबिरी का आरोप लगाते हुए गांव से निकाला गया है, बीते बुधवार को जग्गावारम इलाक़े में हूई नक्सलियों की बैठक में गांव छोड़ने का फ़रमान जारी किया गया था, जिसके बाद दोनों परिवारों के 4 बच्चों समेत 12 सदस्यों ने गांव छोड़ दिया और पोलमपल्ली पहुंचे हैं।

 
Flowers