बीजापुर हमले में नक्सलियों का प्रेस नोट, 4 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की, कहा- सरकार मध्यस्थों का ऐलान करें हम जवान को सौंप देंगे | Naxalites issued press note in Bijapur attack, confirmed the killing of 4 Naxalites

बीजापुर हमले में नक्सलियों का प्रेस नोट, 4 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की, कहा- सरकार मध्यस्थों का ऐलान करें हम जवान को सौंप देंगे

बीजापुर हमले में नक्सलियों का प्रेस नोट, 4 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की, कहा- सरकार मध्यस्थों का ऐलान करें हम जवान को सौंप देंगे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : April 6, 2021/1:04 pm IST

सुकमा। बीजापुर के तर्रेम में हुए नक्सली हमले को लेकर नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी किया है, जिसमें उन्होंने हमले में 4 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है, साथ ही शहीद जवानों के परिवारों के प्रति नक्सलियों ने खेद प्रकट किया है। नक्सलियों ने हमले में 14 हथियार, 2000 से ज्यादा कारतूस जब्त किया है, यह प्रेस नोट दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता ने जारी किया है। 

ये भी पढ़ें:  तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण ने बढाई सरकार की चिंता…

राज्य के नक्सल प्रभावित सुकमा और बीजापुर जिले से बीते शुक्रवार को नक्सलियों के खिलाफ अभियान में कोबरा बटालियन, डीआरजी और एसटीएफ के दल को रवाना किया गया था। शनिवार को टेकलगुड़ा और जोनागुड़ा गांव के जंगल में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस घटना में 22 जवान शहीद हो गए तथा 31 अन्य जवान घायल हुए हैं। मुठभेड़ के बाद से कोबरा बटालियन के जवान राकेश्वर लापता हैं।

ये भी पढ़ें: मंत्री अमरजीत भगत का बयान, अगवा जवान को छुड़ाने हो रही हर संभव कोशि…

शहीद जवानों में सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के सात जवान, सीआरपीएफ के बस्तरिया बटालियन का एक जवान, डीआरजी के आठ जवान और एसटीएफ के छह जवान शामिल हैं। राज्य में इस बड़े नक्सली हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को छत्तीसगढ़ का दौरा किया था। इस दौरान शाह ने बस्तर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी तथा जवानों से मुलाकात की। उन्होंने रायपुर के अस्पतालों में भर्ती घायल जवानों से भी मुलाकात की थी।

ये भी पढ़ें: मुठभेड़ के बाद से लापता जवान की तलाश जारी

बता दें कि बीते दिन ही आईबीसी24 के संवाददाता राजा राठौर को नक्सलियों ने फोन कर बताया था कि लापता जवान उनके कब्जे में है। आईबीसी24 की टीम ने जवान की पत्नी और उनके परिजनों से भी चर्चा की, जवान के परिजनों ने भी सरकार से जल्द एक्शन लेकर जवाना को छुड़ाने की मांग की थी।