बिलासपुर यूनिवर्सिटी से एफिलेटेड करीब 40 कालेजों की मान्यता पर खतरा | Nearly 40 colleges affiliated with Bilaspur University

बिलासपुर यूनिवर्सिटी से एफिलेटेड करीब 40 कालेजों की मान्यता पर खतरा

बिलासपुर यूनिवर्सिटी से एफिलेटेड करीब 40 कालेजों की मान्यता पर खतरा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : June 25, 2017/8:25 am IST

 

 

बिलासपुर यूनिवर्सिटी से एफिलेटेड करीब 40 कालेजों की मान्यता खतरे में है। ये कालेज रायगढ़, जांजगीर, कोरबा, बिलासपुर, मुंगेली पांचों जिलों में निजी स्तर पर संचालित किए जा रहे हैं। यूनिवर्सिटी ने इन्हें तत्काल यूजीसी के नियमों के मुताबिक टीचिंग स्टाफ भर्ती करने कहा है। यूनिवर्सिटी का दावा है कि पिछले दो साल में यूनिवर्सिटी के दबाव में कालेजों ने 1 हजार असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रोफेसर और प्रिंसिपल की यूजीसी के नियमों के तहत भर्ती की है। ये अभी भी जारी है।

दरअसल  लगातार कालेजों को नियमित टीचर्स रखने के लिए पत्र लिखे जाते रहे हैं, लेकिन फिर भी अभी तक संबद्ध सभी कालेजों में टीचर्स की कमी पूरी नहीं की जा सकी है… हालांकि यूनिवर्सिटी के कुलपति कहते हैं कि यदि कालेज योग्य नियमित टीचर्स नहीं रखेंगे तो उनकी मान्यता समाप्त कर दी जाएगी।