नीरज पांडे ने कहा नो टू पायरेसी | Neeraj Pandey said no to Piracy

नीरज पांडे ने कहा नो टू पायरेसी

नीरज पांडे ने कहा नो टू पायरेसी

:   Modified Date:  December 4, 2022 / 12:57 AM IST, Published Date : December 4, 2022/12:57 am IST

हाल ही में रिलीज हुई नीरज पांडे की फ़िल्म “अय्यारी” इंटरनेट पर लीक हो गयी है.इस खबर ने फ़िल्म की पूरी टीम को हैरत में डाल दिया है और नीरज पांडे सहित फ़िल्म की संपूर्ण स्टारकास्ट को एक ज़ोर का झटका लगा है.खबर के अनुसार, एक सरकारी बस में अय्यारी का पायरेटेड वर्शन बस में मौजूद लोगों को दिखाया गया है और यह खबर अय्यारी की टीम के लिए एक बड़ा झटका साबित हुई है.नीरज पांडे इस खबर से खासा ख़फ़ा है और उन्होंने जनता सहित सरकार से “नो टू पायरेसी” की दरख्वास्त की है.

 

मनोज बाजपेयी ने  नाराजगी जताते हुए ट्वीट किया

 

सिर्फ इतना ही नहीं, निर्देशक नीरज पांडे ने ट्विटर के जरिये सरकार को विस्तार से बस की जानकारी मुहैया करते हुए भी लिखा है . वही फ़िल्म की मुख्य अभिनेत्री राकुलप्रीत भी इस खबर से काफ़ी आहत है। राकुल ने ट्विटर पर “नो टू पायरेसी” की अपील करते करते हुए कहा

Seeing #Ayaary get leaked is just shocking! I stand against piracy and hope needed action is taken as soon as possible!@MolB_Official @CMOMaharashtra @smritiirani #SayNoToPiracy

पायरेसी की खबर ने फ़िल्म की पूरी टीम की नींद उड़ा दी है और साथ ही पायरेसी जैसे गैरकानूनी अपराध को रोकने की दरख्वास्त की गयी है और पूरी उम्मीद है आने वाले समय में सरकार इसके खिलाफ कड़े कदम उठाएगी जिससे फ़िल्म को होने वाले भारी नुकसान होने से बचाया जा सकता है। 

 

वेब टीम IBC24

 
Flowers