वेटनरी विभाग के फील्ड अफसर भी विभागीय कोटे से दे सकेंगे नीट एग्जाम | NEET Exam:

वेटनरी विभाग के फील्ड अफसर भी विभागीय कोटे से दे सकेंगे नीट एग्जाम

वेटनरी विभाग के फील्ड अफसर भी विभागीय कोटे से दे सकेंगे नीट एग्जाम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : September 29, 2018/5:32 am IST

रायपुर। वेटरनरी विभाग के फील्ड अफसर अब 25 साल की आयु के बाद भी विभागीय कोटे से नीट परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। हाईकोर्ट ने ये आदेश देते हुए CBSE एवं वेटरनरी कौंसिल आफ इंडिया से कहा कि वे परीक्षा फॉर्म में विभागीय परीक्षार्थियों के लिए एक अलग कॉलम बनाएं। दरअसल वेटरनरी असिस्टेंट फील्ड ऑफिसर को प्रमोशन के लिए नीट परीक्षा देना अनिवार्य है।

पढ़ें- यातायात नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं,99 चौराहों पर 500 कैमरे,अंधेरे में भी होगी गाड़ी की पहचान

लेकिन उसमें आयु सीमा 25 वर्ष तक ही है ऐसे में वेटरनरी विभाग के फील्ड अफसरों को इसमें शामिल नहीं हो पा रहे थे। कुछ लोगों ने नीट की परीक्षा दी लेकिन उनके रिजल्ट इसी आधार पर वोट दिए गए थे । इन लोगों ने हाईकोर्ट में यह कहते हुए याचिका लगाई कि उनके प्रमोशन के लिए उन्हें 5 साल की वरिष्ठता अनिवार्य है लिहाजा वे 25 साल न्यूनतम सीमा का पालन नहीं कर सकते। 

 

 

वेब डेस्क, IBC24

 

 
Flowers