राज्य में बनेगी नई उद्योग और आबकारी नीति, तहसीलों में लगेंगे छोटे-बड़े उद्योग.. देखिए | New industries and excise policy will be formed in the state, small and big industries will be set up in Tehsil

राज्य में बनेगी नई उद्योग और आबकारी नीति, तहसीलों में लगेंगे छोटे-बड़े उद्योग.. देखिए

राज्य में बनेगी नई उद्योग और आबकारी नीति, तहसीलों में लगेंगे छोटे-बड़े उद्योग.. देखिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : September 10, 2019/8:17 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने उद्योग नीति को लेकर बड़ा बयान दिया है। लखमा के मुताबिक हमने पूर्व रमन सरकार की उद्योग नीति को कचरे की टोकरी में फेंका। लखमा की माने तो उद्योगपतियों से सलाह मशविरा कर नई उद्योग नीति बनाई जाएगी। हर तहसील में छोटा बड़ा उद्योग लगाए जाएंगे।

पढ़ें- अनुप्रिया लकरा बनी मिसाल, नक्सल-प्रभावित क्षेत्र से…

कवासी लखमा ने कहा कि व्यापारी, राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों और विशेषज्ञों से सलाह लेकर आबकारी नीति भी बनाई जाएगी। देश में जारी मंदी पर आबकारी मंत्री ने बयान दिया है उनके मुताबिक छत्तीसगढ़ ही एक ऐसा राज्य है जहां मंत्री का कोई प्रभाव नहीं है।

पढ़ें- बाइक को रौंदकर 8 किमी तक घसीटती रही, आग लगने से जलक…

कवासी लखमा का इसके पीछे तर्क है कि किसानों का जो कर्ज माफ किया गया, समर्थन मूल्य बढ़ाया गया और जो निर्णय लिए गए उसका असर है कि यहां मंदी का असर नहीं है।

पढ़ें- जोगी का मेडिकल बुलेटिन जारी, इस वजह से रहना होगा डॉक्टरों की निगरान..

बस ने 8 किमी तक बाइक को घसीटा, आग लगने से दो की मौत