हाथियों के उत्पात से निजात दिलाने नई पहल, सह रहवास मॉडल शुरू करने की तैयारी | New Initiatives to Get Rid of Elephants

हाथियों के उत्पात से निजात दिलाने नई पहल, सह रहवास मॉडल शुरू करने की तैयारी

हाथियों के उत्पात से निजात दिलाने नई पहल, सह रहवास मॉडल शुरू करने की तैयारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : March 8, 2019/7:08 am IST

अंबिकापुर। सरगुजा संभाग के मोहनपुर गांव के लोग 10 सालों से हाथियों के उत्पात से परेशान हैं। ग्रामीणों को हाथियों के उत्पात से बचाने के लिए वनविभाग अब नई पहल कर रहा है। ग्रामीणों को हाथियों के साथ सह रहवास के लिए प्रशिक्षण देने के साथ ही इस गांव से नए मॉडल की शुरूआत की जा रही है।

पढ़ें-हाईकोर्ट ने दी अधिकारियों को बड़ी राहत, तबादले के खिलाफ फैसला, मूल स्थान में पदस्थ रहने के आदेश

मॉडल प्रोजेक्ट के तहत गांव के बाहर ही वन विभाग ग्रामीणों की मदद से हाथियों को चारा उपलब्ध कराएगा। यही नहीं गांव से बाहर बने घरों के लोगों को जल्द से जल्द पीएम आवास स्वीकृत कराया जाएगा और उन्हें गांव में शिफ्ट किया जाएगा। गांव के चारों ओर LED लाइट लगाए जाएंगे। वन विभाग इस मॉडल के सफल होने पर इसे पूरे प्रदेश में लागू करने की बात भी कह रहा है।

पढ़ें-खेत में काम के दौरान निकल आए सात से अधिक जहरीले सांप, दहशत में थे ग…

वन विभाग को उम्मीद है कि इस नए मॉडल के जरिए जहां इंसान और जंगली हाथियों का द्वंद कम होगा तो वही हाथियों के साथ इंसान रहना सीख जाएंगे। बतादें, कि ग्रामीणों के बढ़ते विरोध और बढ़ती समस्या को देखते हुए पहली बार प्रधान वन संरक्षक ने गांव का दौरा किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। जिसके बाद वनविभाग की मॉडल प्रोजेक्ट शुरू करने की तैयारी है।