24 मई को प्रदेश में कोरोना जांच का नया रिकॉर्ड, एक दिन में 74,584 सैंपलों की जांच, बीते सप्ताह प्रतिदिन औसत 66,272 सैंपलों की जांच | New record of Corona investigation in the state on May 24, 74,584 samples examined in a single day

24 मई को प्रदेश में कोरोना जांच का नया रिकॉर्ड, एक दिन में 74,584 सैंपलों की जांच, बीते सप्ताह प्रतिदिन औसत 66,272 सैंपलों की जांच

24 मई को प्रदेश में कोरोना जांच का नया रिकॉर्ड, एक दिन में 74,584 सैंपलों की जांच, बीते सप्ताह प्रतिदिन औसत 66,272 सैंपलों की जांच

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : May 25, 2021/2:25 pm IST

रायपुर. 25 मई 2021। कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए प्रदेश में 24 मई को रिकॉर्ड 74 हजार 584 सैंपलों की जांच की गई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरूआत के बाद से एक दिन में यह सर्वाधिक संख्या में सैंपलों की जांच है। 24 मई को दुर्ग संभाग के पांच जिलों में 11292, रायपुर संभाग के पांच जिलों में दस हजार 992, बिलासपुर संभाग के छह जिलों में 16 हजार 442, सरगुजा संभाग के पांच जिलों में 24 हजार 260 तथा बस्तर संभाग के सात जिलों में 11 हजार 598 सैंपलों की जांच की गई है।

read more:प्रदेश को अनलॉक करने के लिए आम जनता भी दे सकती है सुझाव, शासन ने जारी किया WhatsApp नम्बर और E-ma…

प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और रोकथाम के लिए सैंपल जांच की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। विगत मार्च माह में रोजाना औसत 30 हजार 501 सैंपलों की जांच की जा रही थी। मई माह के शुरूआती 24 दिनों में प्रतिदिन औसत 62 हजार 249 सैंपलों की जांच की गई है जो मार्च की तुलना में दोगुने से भी अधिक है। बीते सप्ताह (18 मई से 24 मई) प्रदेश भर में कुल चार लाख 63 हजार 907 सैंपलों की जांच की गई है। इस दौरान रोजाना औसत 66 हजार 272 सैंपलों की जांच की गई।

read more: सीएम भूपेश बघेल आज रात 9 बजे प्रदेशवासियों को करेंगे संबोधित, कोरोन…

प्रति दस लाख की आबादी पर रोजाना सैंपल जांच में भी छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्तर से बहुत आगे है। यहां प्रति दस लाख की आबादी पर प्रतिदिन औसत 2573 सैंपलों की जांच की जा रही है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह औसत 1520 है।