CBSE 10वीं बोर्ड में NH गोयल वर्ल्ड स्कूल का 100% रहा रिजल्ट, इन छात्रों को मिला 90 फीसदी से ज्यादा अंक | NH Goyal World School results 100% in CBSE 10th board

CBSE 10वीं बोर्ड में NH गोयल वर्ल्ड स्कूल का 100% रहा रिजल्ट, इन छात्रों को मिला 90 फीसदी से ज्यादा अंक

CBSE 10वीं बोर्ड में NH गोयल वर्ल्ड स्कूल का 100% रहा रिजल्ट, इन छात्रों को मिला 90 फीसदी से ज्यादा अंक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : July 15, 2020/11:13 am IST

रायपुर। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने आज 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया। सुबह 12 बजे के बाद CBSE ने 10वीं बोर्ड के परिणाम जारी किए। कोरोना संकट के दौर में लंबे इंतजार के बाद 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी हुआ है। वहीं दूसरी ओर अपना रिजल्ट देखकर छात्रों के चेहरे खिल गए, उनके साथ उनके पैरेंट्स भी बेहद खुश नजर आए।

Read More News:जब शराब दुकान को खोले जाने की अनुमति है तो गणेश पंडाल पर रोक क्यों, संस्कृति बचाओ मंच ने की पाबंदी हटाने की मांग

NH गोयल वर्ल्ड स्कूल ने फिर मारी बाजी

जारी नतीजों में रायपुर के NH गोयल वर्ल्ड स्कूल के स्टूडेंट्स ने एक बार फिर शानदार सफलता हासिल की है। NH गोयल वर्ल्ड स्कूल का रिजल्ट 100 प्रतिशत सफल आया है। वहीं 25 से ज्यादा बच्चों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं। जबकि 40 से ज्यादा बच्चों को 80-90 प्रतिशत अंक मिला हैं।

Read More News: कोरोना संक्रमित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के संपर्क में आए 80 बच्चे, 24 घंटों के बाद भी नहीं कराया गया टेस्ट

उल्लेखनीय है कि हाल ही में जारी हुए 12वीं के 156 स्टूडेंट्स में से 50 फीसदी, यानि 78 स्टूडेंट्स ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए। मानविकी विषय में साक्षी जैन और रिमझिम अग्रवाल ने तो 97 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए। शानदार रिजल्ट से उत्साहित स्टूडेंट अब भविष्य के सपने बुनने लगे हैं। कुछ के सपने माता-पिता के पेशे से मेल खाते हैं, तो कुछ परंपरागत करियर से हटकर नए क्षेत्र में भविष्य संवारना चाहते हैं।

Read More News:प्रदेश की राजधानी सहित इस शहर में 100 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, दिन में मंडी बंद रखने के निर्देशों की उड़ी धज्जियां

10वीं बोर्ड के परिणाम
प्रियंका अग्रवाल-97.60 प्रतिशत, परिधि अग्रवाल-96.60 प्रतिशत
दिवी अग्रवाल-96.20 प्रतिशत,आरया होरा-95.8 प्रतिशत
स्नेहा अग्रवाल-95.8 प्रतिशत, निष्ठा भंसाली-95.8 प्रतिशत
विनायक भंबलानी-95.4प्रतिशत,निष्ठा अग्रवाल-95.2 प्रतिशत
मयंक अग्रवाल-95 प्रतिशत, दृष्टिबाधित आरुषी रैका ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

Read More News:देश में बीते 24 घंटे में 29,429 कोरोना पॉजिटिव मिले, 582 ने तोड़ा दम, संक्रमितों की संख्या 9 लाख 36 हजार के पार

 
Flowers