नीरव मोदी पर ED की बड़ी कार्रवाई, 637 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त | Nirav Modi Latest News:

नीरव मोदी पर ED की बड़ी कार्रवाई, 637 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

नीरव मोदी पर ED की बड़ी कार्रवाई, 637 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : October 1, 2018/8:35 am IST

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी नीरव मोदी समेत कुछ परीवार के सदस्यों पर ED ने कार्रवाई की है। जिसके अनुसार भारत समेत लंदन, अमेरिका, हांगकांग और सिंगापुर में नीरव मोदी की  637 करोड की चल अचल संपत्ति अटैच किया गया है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि घोटाले की रकम से नीरव मोदी ने विदेशों में संपति खरीदी थी, इतना ही नहीं भारत में FIR होने के बाद भी जेवरात विदेश भेजे जा रहे थे। बता दें कि ED अबतक इस मामले मे 4 हजार 300 करोड रुपये की संपत्ति अटैच कर चुका है।

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने केंद्र-शिवराज सरकार पर साधा निशाना,कहा-जनता की तकलीफ बढ़कर खुद कर रही है मजे

आपको बता दें कि भारत समेत अलग-अलग देशों में नीरव मोदी की संपति अटैच होना जांच एजेंसियो के लिए बड़ी जीत मानी जा सकती है, क्योंकि कोई भी विदेश सरकार सारे सबूतों को जांचने के बाद ही कार्रवाई की अनुमति देती है। 

यह भी पढ़ें :सुमित्रा महाजन के जवाब से पार्लियामेंट भी कटघरे में, आंबेडकर भी सिर्फ 10 साल के लिए चाहते थे आरक्षण

 बताते चलें कि ईडी निदेशक ने इसके लिए चार देशों से लगातार संपर्क किया औऱ उसके बाद वहां के प्रशासन को ऐसे सबूत दिखाए गए जिनसे साफ पता लगता था कि ये प्रापर्टी और जेवरात घोटाले की रकम से ही संबंधित है, जो साल 2017 में खरीदी गई थी। साथ ही भारत मे एफआईआर होने के बाद भी घोटाले की रकम बाहर भेजी जा रही थी।

वेब डेस्क IBC24