राजनांदगांव के नवाचार कार्यक्रम ‘हरीतिका’ की नीति आयोग ने की सराहना, मल्चिंग और अन्य विधियों से हो रहा फल-सब्जियों का उत्पादन | NITI Aayog appreciated Rajinandgaon's innovation program 'Haritika'

राजनांदगांव के नवाचार कार्यक्रम ‘हरीतिका’ की नीति आयोग ने की सराहना, मल्चिंग और अन्य विधियों से हो रहा फल-सब्जियों का उत्पादन

राजनांदगांव के नवाचार कार्यक्रम ‘हरीतिका’ की नीति आयोग ने की सराहना, मल्चिंग और अन्य विधियों से हो रहा फल-सब्जियों का उत्पादन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:48 PM IST, Published Date : December 11, 2020/5:07 pm IST

रायपुरः नीति आयोग भारत शासन द्वारा प्रदेश के आकांक्षी जिला राजनांदगांव में मिशन फॉर इंटिग्रेटेड डेव्हलपमेंट हॉर्टिकल्चर (एमआईडीएच) के अंतर्गत नवाचार कार्यक्रम ’हरीतिका’ के तहत उद्यानिकी क्षेत्र में समग्र विकास सुनिश्चित करने के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की है। आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रशिक्षण, तैयारियों एवं पौधरोपण के कार्य पूर्ण गति से किए जा रहे हैं, जिसकी नीति आयोग द्वारा प्रशंसा की गई।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 14 कोरोना मरीजों की मौत, 1491 नए संक्रमितों की पुष्टि

आंकाक्षी जिला राजनांदगांव में मल्चिंग विधि से किसानों को पपीता, केला एवं विभिन्न प्रकार के सब्जियों की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिले में नवाचार करते हुए पपीते के पेड़ में फले कच्चे पपीते में चीरा लगाकर उसका दूध एकत्रित कर पपेन बनाने का कार्य किया जा रहा है। जिसे दवाई निर्माण के लिए बिक्री किया जाएगा। खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम साल्हेवारा के कृषक सुरेश कोचर के खेत के पौधों में ऐसा नवाचार आरंभ किया गया है। उद्यानिकी विभाग की ओर से किसानों को फल एवं सब्जियां लगाने के लिए सहायता एवं प्रोत्साहन दिया जा रहा है।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने किया झुमका बोट क्लब परिसर स्थित फिश एक्वेरियम का लोकार्पण, बोटिंग कर मछली पकड़ने का लिया आनंद

 
Flowers