शिक्षाकर्मियों के फर्जी संविलियन का मामला, दो माह बीत जाने के बाद भी दोषियों पर नहीं हुई कार्रवाई | no action against fake shikshakarmi

शिक्षाकर्मियों के फर्जी संविलियन का मामला, दो माह बीत जाने के बाद भी दोषियों पर नहीं हुई कार्रवाई

शिक्षाकर्मियों के फर्जी संविलियन का मामला, दो माह बीत जाने के बाद भी दोषियों पर नहीं हुई कार्रवाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : March 9, 2019/6:27 am IST

डोंगरगढ़। फर्जी तरीके से संविलियन मामले में दोषी बीईओ,एबीईओ,क्लर्क समेत सत्रह शिक्षा कर्मियों पर दो माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। छुरिया ब्लॉक में 17 शिक्षाकर्मियों को गलत ढंग से संविलियन के लिए तत्कालीन बीईओ एम.आर.कुंजाम, एबीईओ अनिल केशरवानी
क्लर्क खिलेंद्र सोनी तथा 17 शिक्षाकर्मी दोषी पाए गए थे।

पढ़ें-सवर्ण और ओबीसी आरक्षण को लेकर समिति का गठन, जीएडी के चीफ सेक्रेट्री बने सदस्य सचिव

दो माह से अधिक समय होने के बाद भी दोषियों पर अब तक कार्रवाई नहीं करना विभाग की कार्य प्रणाली पर कई सवाल खड़ा कर दिया है। हालांकि जिला शिक्षा विभाग ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की अनुशंसा करते हुए लोक शिक्षण संचालनालय को प्रतिवेदन भेजा है। बता दे की मामले में जांच के दौरान बीईओ ने एबीईओ पर पूरी जिम्मेदारी थोपी तो एबीईओ ने खुद को आरोपों से मुकरते हुए बीईओ को ही मामले का सूत्रधार बताया था।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी को लेकर तीन समिति गठित,अन्य राज्यों मे…

वहीं क्लर्क ने सर्विस बुक की जानकारी नहीं होने का बयान जाच टीम को दिया था, पुरे मामले में तीनों की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी। गौरतलब है की 17 शिक्षाकर्मियों का फर्जी तरीके से संविलियन किये जाने की शिकायत सीधे लोक शिक्षण संचलनालय से की गई थी, शिकायतकर्ता ने कार्रवाई नहीं होने की आशंका से जिला स्तर की बजाए संचालक को शिकायत की थी।