3 महीनों से नहीं मिला वेतन, शासन की नीति का खामियाजा भुगत रहे हजारों अध्यापक | No salary for 3 months Thousands of teachers suffering from the rule of governance

3 महीनों से नहीं मिला वेतन, शासन की नीति का खामियाजा भुगत रहे हजारों अध्यापक

3 महीनों से नहीं मिला वेतन, शासन की नीति का खामियाजा भुगत रहे हजारों अध्यापक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:48 PM IST, Published Date : June 11, 2019/4:53 am IST

अलीराजपुर। जिले के करीब तीन हज़ार से अधिक अध्यापकों के सामने वेतन का संकट गहरा गया है | जिले के अध्यापकों को पिछले तीन महीनों से वेतन नहीं मिला है, जिसके कारण उन्हें कई तरह की आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है | दरअसल शिक्षा विभाग में संविलियन के बाद प्रदेश के सभी अध्यापकों को राज्य शासन द्वारा एम्प्लोयी कोड जारी किए जा रहे हैं, लेकिन एम्प्लोयी कोड जारी करने की प्रक्रिया में लेटलतीफी के चलते पिछले तीन महीनों से अध्यापकों को वेतन का भुगतान नहीं हो सका है |

ये भी पढ़ें- नागिन के प्रकोप से दहशत में ग्रामीण, दर्जनों लोगों को डसा, 4 की मौत

जिले में अध्यापकों के आकड़ों पर नज़र डाले तो करीब 3,600 अध्यापक जिले में कार्यरत हैं, जिनमे में महज़ 1,400 के करीब अध्यापकों का ही एम्प्लोयी कोड शासन द्वारा जारी किया गया है, बाकी बचे करीब 2,200 अध्यापको का वेतन एम्प्लोयी कोड जारी न होने की वजह से वेतनअधर में लटका हुआ है । अध्यापकों की माने तो जिले के करीब तीन हज़ार अध्यापकों को तीन माह से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है, जिसके कारण उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें- मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे, इस रुट पर लेट हो रहीं ट्रेनें

वही सोमवार को जिले के अध्यापकों ने काली पट्टी बांध कर राज्य शासन की इस लेटलतीफी के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया। शिक्षकों ने जल्द समस्या का निराकरण न होने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी भी दी है। जिले के अधिकारी भी इस लापरवाही के लिए राज्य शासन को ही ज़िम्मेदार ठहरा रहे हैं। जिले की सहायक आयुक्त मीना मंडलोई का कहना है कि अध्यापकों को एम्प्लोयी कोड जारी होने के बाद ही उन्हें वेतन का भुगतान किया जा सकेगा और यह प्रक्रिया शासन स्तर पर लंबित है, जिसके कारण अध्यापकों को परेशानी आ रही है। मंडलोई ने कहा कि तेज़ी से इसमें काम जारी है और अगले पंद्रह-बीस दिनों में सभी अध्यापकों के वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा।