नोकिया ने अपना नया ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन नोकिया-8 किया लॉन्च | Nokia Launches New Android Smartphone Nokia-8

नोकिया ने अपना नया ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन नोकिया-8 किया लॉन्च

नोकिया ने अपना नया ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन नोकिया-8 किया लॉन्च

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 06:20 PM IST, Published Date : August 17, 2017/6:50 am IST

 

 

नोकिया ने अपना नया ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन नोकिया-8 लॉन्च कर दिया है. लंदन में एक इवेंट के दौरान इसेलॉन्च किया गया. नोकिया 8 में 5.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। ड्यूल कैमरा है और फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा है। कैमरे में कार्ल ज़ीस के लेंस दिए गए हैं। इसमें प्योर ऐंड्रॉयड है और कंपनी का दावा है कि इसमें सबसे अड्वांस्ड ऐल्यूमिनियम बॉडी दी गई है।

स्मार्टफोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 835 है जिसके साथ 4GB रैम को कपल किया गया है। इस फोन में 64GB इंटरनल मेमरी दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 256GB तक किया जा सकता है। फोन में 3090mAh बैटरी है और फोन क्विक चार्जिंग को भी सपॉर्ट करता है। इस फोन पर 4G LTE नेटवर्क चलता है।

Nokia 8 में स्टॉक ऐंड्रॉयड नूगा 7.1.1 है और फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। इस फोन के सिंगल और ड्यूल सिम दोनों वेरियंट्स निकाले जाएंगे। फोन की कीमत (लगभग 45 हजार रुपये) रखी गई है। कुछ देशों में इस फोन की बिक्री सितंबर में शुरू होगी।