नोटबुक के निर्माता पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवारों को करेंगे 22 लाख की मदद | notebook will help 22 lakhs of martyred soldiers in Pulwama

नोटबुक के निर्माता पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवारों को करेंगे 22 लाख की मदद

नोटबुक के निर्माता पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवारों को करेंगे 22 लाख की मदद

:   Modified Date:  December 4, 2022 / 08:59 AM IST, Published Date : December 4, 2022/8:59 am IST

मुंबई। 14 फरवरी, 2019 को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए नृशंस आतंकवादी हमले की निंदा में राष्ट्र आज एकजुट है। ऐसे में फिल्म ‘नोटबुक’ के निर्माता सलमान खान फिल्म्स और सिने 1 स्टूडियोज ने शहीदों के परिवारों को 22 लाख रुपये की राशि मदद देने का फैसला किया है।

इस फिल्म के अनुभव को लेकर सलमान ने कहा है कि फिल्म ‘नोटबुक’ की सम्पूर्ण शूटिंग साल 2018 में अक्टूबर-नवंबर के महीनों में पूरी तरह से कश्मीर में की गई थी। हमारा पूरा दल मुख्य रूप से घाटी में भारतीय सेना, सीआरपीएफ और कश्मीर के लोगों के प्रयासों के कारण सुरक्षित रूप से फ़िल्म की शूटिंग को अंजाम दे सका, जिन्होंने लगातार यह सुनिश्चित किया है कि सबसे चरम परिस्थितियों में भी इस क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे। हम देश के लिए शाहिद हो चुके हमारे वीर जवानों को श्रंद्धांजलि अर्पित करते है और इस मुश्किल घड़ी में हम शहीदों के परिवारों के साथ खड़े है।

नोटबुक 2019 में रिलीज होने वाली बॉलीवुड रोमांस-ड्रामा फ़िल्म है जिसमें जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे।राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नितिन कक्कड़ द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म सलमान खान, मुराद खेतानी और अश्विन वर्दे द्वारा निर्मित है। फ़िल्म “नोटबुक” 29 मार्च, 2019 को रिलीज होने के लिए तैयार है।

 
Flowers