विधायक गिरीश गौतम को नोटिस, ईवीएम में दर्ज मॉक पोल को डिलीट नहीं करने का आरोप | Notice to MLA Girish Gautam

विधायक गिरीश गौतम को नोटिस, ईवीएम में दर्ज मॉक पोल को डिलीट नहीं करने का आरोप

विधायक गिरीश गौतम को नोटिस, ईवीएम में दर्ज मॉक पोल को डिलीट नहीं करने का आरोप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : February 20, 2019/10:25 am IST

रीवा। रीवा की देवतालाब सीट से बीजेपी विधायक गिरीष गौतम की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। चुनाव में उनके सामने 1 हजार 80 वोटों से हारीं बसपा प्रत्याशी सीमा सिंह ने जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने भाजपा विधायक गिरीष गौतम के खिलाफ नोटिस जारी किया है। साथ ही देवतालाब विधानसभा के रिटर्निंग ऑफीसर और पोलिंग बूथ के पीठासीन अधिकारी को भी नोटिस थमाया है। इन सभी से 4 हफ्तों में जवाब मांगा गया है।

पढ़ें-कांग्रेस विधायक ने अपनी ही सरकार को घेरा,भर्ती में गड़बड़ी का लगाया आरोप

दरअसल हाईकोर्ट में दायर चुनाव याचिका में कहा गया है। कि विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले EVM में दर्ज मॉक पोल को डिलीट नहीं किया गया था। ये भी आरोप है कि मॉक पोल में बीजेपी कैंडिडेट के पक्ष में पोलिंग की गई थी। लेकिन 25 पोलिंग बूथों में मॉक पोल के वोट डिलीट किए बिना ही वोटिंग शुरू कर दी गई थी। बसपा प्रत्याशी सीमा सिंह ने आरोप लगाया है। कि इसी वजह से वो केवल 1 हजार 80 वोटों से चुनाव हार गईं। याचिका में देवतालाब विधायक गिरीष गौतम का चुनाव शून्य घोषित करने की मांग की गई है।