91 सीटों के लिए आज जारी होगी अधिसूचना, 11 अप्रैल को होगा पहले चरण का मतदान | Notification for 91 seats today,Polling will be held on April 11

91 सीटों के लिए आज जारी होगी अधिसूचना, 11 अप्रैल को होगा पहले चरण का मतदान

91 सीटों के लिए आज जारी होगी अधिसूचना, 11 अप्रैल को होगा पहले चरण का मतदान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : March 18, 2019/1:27 am IST

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 91 सीटों के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी हो जाएगी। और इसी के साथ आम चुनाव की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभाओं की सभी सीटों के लिए भी अधिसूचना 18 मार्च की ही जारी होनी है। अधिसूचना जारी होने के बाद से उम्मीदवार नामांकन पत्र भर सकेंगे।

ये भी पढ़ें:राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी मनोहर पर्रिकर को अंतिम विदाई, देश में राष्ट्रीय शोक का ऐलान

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों में उत्तर प्रदेश की 8, महाराष्ट्र की 7, असम और उत्तराखंड की 5-5, बिहार और ओडिशा की 4-4, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर की 2-2 और छत्तीसगढ़, मिजोरम, सिक्कम, त्रिपुरा, मणिपुर, अंडमान निकोबार द्वीप समूह और लद्दाख की एक-एक लोकसभा सीटों के लिए मतदान होने हैं।

ये भी पढ़ें:CM पर्रिकर का निधन, राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी सहित सभी बड़ी हस्तियों ने 

लोकसभा चुनाव 2019 में 543 सीटों के लिए मतदान 7 चरणों में होना है जिसमें पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को मतदान होगा, जिसके लिए 18 मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी। 91 सीटों के लिए नामांकन पत्र भरने की आखिरी तारीख 25 मार्च है। नामांकन पत्रों की जांच 26 मार्च को होगी और 28 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।