लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण की अधिसूचना जारी, मध्यप्रदेश की 8 सीटों पर 29 अप्रैल तक नामांकन | Notification of seventh and last phase of Lok Sabha elections Nomination for 8 seats in Madhya Pradesh till 29 April

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण की अधिसूचना जारी, मध्यप्रदेश की 8 सीटों पर 29 अप्रैल तक नामांकन

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण की अधिसूचना जारी, मध्यप्रदेश की 8 सीटों पर 29 अप्रैल तक नामांकन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : April 22, 2019/12:36 pm IST

भोपाल । चुनाव आयोग ने सोमवार को लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सातवें चरण में आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 59 सीटों पर चुनाव संपन्न होंगे। प्रथम चरण के चुनाव 11 अप्रैल को हुए वहीं अंतिम चरण का चुनाव 19 मई को आयोजत होगा। दो चरणों के चुनाव संपन्न हो चुके हैंए जबकि तीसरे चरण का चुनाव मंगलवार को होगा।

ये भी पढ़ेंपटना में सिन्हा के ‘शत्रु’ बने कांग्रेस कार्यकर्ता, नारेबाजी कहा- न…

मध्यप्रदेश के 8 लोकसभा क्षेत्रों में सोमवार से 29 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है। देश के पांचवे चरण के मतदान के लिए उम्मीदवारों की सूची फाइनल हो गई है । 3 क्षेत्रों में 16 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैंए जिसके लिए 2 यूनिट लगाए जाएंगे । दूसरे चरण के सभी उम्मीदवारों को वोटर लिस्ट की अंतिम सूची दी गयी है। बता दें कि 22 फरवरी को वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन हुआ था ।