दिल्ली हिंसा में अब 34 की मौत, नाले से मिली दो लोगों की लाश, आप पार्षद ताहिर हुसैन की छत पर मिले पत्थर और पेट्रोल बम | Now 34 killed in Delhi violence Dead body of two people found in a drain A stone and petrol bomb found on the roof of Councilor Tahir Hussain

दिल्ली हिंसा में अब 34 की मौत, नाले से मिली दो लोगों की लाश, आप पार्षद ताहिर हुसैन की छत पर मिले पत्थर और पेट्रोल बम

दिल्ली हिंसा में अब 34 की मौत, नाले से मिली दो लोगों की लाश, आप पार्षद ताहिर हुसैन की छत पर मिले पत्थर और पेट्रोल बम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : February 27, 2020/8:46 am IST

नई दिल्ली । उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हो रही हिंसा अब थम चुकी है, हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं । हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। हिंसाग्रस्त क्षेत्र की तलाशी में नाले से दो शव बरामद हुए हैं।

ये भी पढ़ें- डॉ. ए फरिश्ता के घर और अस्पताल में आयकर की दबिश, पहचान छुपाकर पहुंचे अधिकारी,

दिल्ली हिंसा पर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर आरोप लग रहा है कि हिंसा भड़काने में उनका हाथ है। हिंसा में मारे गए आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा के परिजनों ने कथित तौर पर ताहिर हुसैन पर हत्या करने का आरोप लगाया है। ताहिर पर यह भी आरोप लग रहा है कि 25 फरवरी को उनके चांदबाग स्थित घर से उपद्रवियों ने लोगों पर पथराव किया और पेट्रोल बम फेंके। ताहिर इससे इंकार करते रहे लेकिन अब जो एक वीडियो सामने आया है, उसमें उनके घर की छत पर काफी मात्रा में पत्थर और पेट्रोल बम मिले हैं।

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">ये छत आप पार्षद
ताहिर हुसैन की है,चाँदबाग जहां दंगा हुआ <a
href="https://t.co/mVGedYRheg">pic.twitter.com/mVGedYRheg</a></p>&mdash;
Mukesh singh sengar (@mukeshmukeshs) <a
href="https://twitter.com/mukeshmukeshs/status/1232908032704577541?ref_src=twsrc%5Etfw">February
27, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

ये भी पढ़ें- जवानों के कैंप पर नक्सलियों ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में उल्टा पड़ा दांव

वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ताहिर हुसैन के घर की छत पर बोरों में भरे पत्थर और कैरेट में रखे पेट्रोल बम मिले हैं। ताहिर फिलहाल अपने घर पर नहीं हैं. ताहिर के घर की छत से पथराव और पेट्रोल बम फेंके जाने के वीडियो इससे पहले भी सामने आए थे लेकिन ताहिर ने उनका खंडन किया था। ताहिर का कहना है कि घटना के समय वह अपने घर पर नहीं थे. बीजेपी नेता उन्हें बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं।

<blockquote
class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">ये छत आप पार्षद
ताहिर हुसैन की है,चाँदबाग जहां दंगा हुआ <a
href="https://t.co/mVGedYRheg">pic.twitter.com/mVGedYRheg</a></p>&mdash;
Mukesh singh sengar (@mukeshmukeshs) <a
href="https://twitter.com/mukeshmukeshs/status/1232908032704577541?ref_src=twsrc%5Etfw">February
27, 2020</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js"
charset="utf-8"></script>

ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस: चीन से एयरलिफ्ट ​किए गए 112 नागरिक, 16 भारतीय वायरस की चपेट में

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में बीती 24 और 25 फरवरी को भड़की हिंसा में अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है। 200 से ज्यादा लोग घायल हैं। ज्यादातर घायल दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि इनमें से 10 की हालत काफी गंभीर है। हिंसा को लेकर अलग-अलग थानों में 18 प्रकरण दर्ज किए हैं। पुलिस ने 106 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। संवेदनशील इलाकों में फिलहाल हिंसा थम गई है लेकिन तनाव अब भी बरकरार है।

 
Flowers