अब क्रेन से हो रहा दुर्गा मूर्ति का विसर्जन, हादसे के बाद प्रशासन ने लिया सबक, की गई ऐसी तैयारियां | Now immersion of Durga being done by crane, lessons learned by the administration after the accident

अब क्रेन से हो रहा दुर्गा मूर्ति का विसर्जन, हादसे के बाद प्रशासन ने लिया सबक, की गई ऐसी तैयारियां

अब क्रेन से हो रहा दुर्गा मूर्ति का विसर्जन, हादसे के बाद प्रशासन ने लिया सबक, की गई ऐसी तैयारियां

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : October 9, 2019/3:23 am IST

भोपाल। खटलापुरा हादसे के बाद राजधानी के छोटे तालाब में अब क्रेन से ही मां दुर्गा की प्रतिमाएं विसर्जित की जाएंगी। इसके लिए प्रशासन ने पूरे प्रबंध कर लिए हैं। शहर में नवरात्रि के नौ दिन तक मां दुर्गा की जगह जगह स्थापित मूर्तियों और प्रतिमाओं का कल शाम से पुलिस की निगरानी में तालाबाें में विसर्जन शुरू हो गया है।

यह भी पढ़ें — यहां जल्द ही होगा मंत्रीमंडल में विस्तार, काम की समीक्षा के बाद बदल सकते हैं ​मंत्रियों के विभाग

राजधानी में करीब 2000 स्थानों पर देवी दुर्गा के विभिन्न रूपों की मूर्तियों की स्थापना की गई है। इन मूर्तियों के विसर्जन के लिए नगर निगम ने तालाबों के कुल 21 घाटों पर इंतजाम किए हैं और सभी घाटों पर गोताखोर नाविक और एसडीआरएफ की टीमें मौजूद हैं। यह सभी इंतजाम इसलिए किए गए हैं ताकि गणेश विसर्जन के दिन हुआ हादसा दुबारा ना हो।

यह भी पढ़ें — रावण दहन कार्यक्रम में पॉलीथीन के उपयोग को खत्म करने की अपील, रामली…

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/COj3TTodcrg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>