अब नेपाल उत्तराखंड के इस हिस्से पर जमा रहा अपना हक, कहा- सदियों से ये इलाका है हमारे कब्जे में | Now Nepal has deposited its right on this part of Uttarakhand India

अब नेपाल उत्तराखंड के इस हिस्से पर जमा रहा अपना हक, कहा- सदियों से ये इलाका है हमारे कब्जे में

अब नेपाल उत्तराखंड के इस हिस्से पर जमा रहा अपना हक, कहा- सदियों से ये इलाका है हमारे कब्जे में

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:52 PM IST, Published Date : August 3, 2020/10:40 am IST

देहरादून: चीन और भारत के बीच लद्दाख की सीमा को लेकर जारी विवाद के बीच नेपाल लगातार भारत के सीमावर्ती इलाकों को अपना होने का दावा कर रहा है। भारतीय सीमा से लगे कुछ इलाकों को नेपाल का बताकर ओली सरकार ने बीते दिनों नक्शा भी जारी किया था। इसी कड़ी में अब नेपाल ने उत्तराखंड के कुछ इलाकों को अपना होने का दावा किया है।

Read More: CM शिवराज बोले- ऋषि-मुनि यज्ञ करते थे, तो राक्षस विघ्न डालते थे, आज भूमिपूजन के मौके पर कांग्रेस डाल रही बाधा

दरअसल नेपाल के कंचनपुर जिले के भीमदत्त नगर पालिका के मेयर ने दावा किया है कि उत्तराखंड के कुमाऊं इलाके का चंपावत जिला उसकी सीमा में आता है। इतना ही नहीं उनका यह भी कहना है कि चंपावत जिला सदियों से नेपाल का हिस्सा रहा है। क्योंकि उसके जंगलों के लिए बनाई गई कम्युनिटी फॉरेस्ट कमेटी (सामुदायिक वन समिति) उनके नगर पालिका क्षेत्र में आती है। कई सालों पहले नगर पालिका ने इस इलाके में लकड़ी के बाड़ भी लगाए थे, जिसे पुराना होने पर हाल ही में बदल दिया गया है।

Read More: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया खुद को क्वारंटीन, गृहमंत्री अमित शाह से की थी मुलाकात

बताया जा रहा है कि चंपावत जिले के जिस इलाके को नेपाल अपना बता रहा है, वहां पर लकड़ी के इन बाड़ लगाने के लिए 45 लाख रुपए खर्च किया गया है। वहीं, जब भीमदत्त नगर पालिका के मेयर सुरेद्र बिष्ट से पूछा गया कि ये इलाके तो नो मैंन लैंड हें, तो आप ये कैसे दावा कर सकते हैं कि ये नेपाल का हिस्सा है।

Read More: दिग्विजय सिंह बोले— प्रधानमंत्री को होना चाहिए क्वारंटाइन, पीएम के संपर्क में आए होंगे अमित शाह, यूपी कैबिनेट को भी क्वारंटाइन होने दी सलाह

जवाब में मेयर बिष्ट ने कहा कि हम नहीं चाहते कि इन सीमाओं को लेकर कोई विवाद हो, तस्वीरों एकदम साफ है कि ये नेपाल का हिस्सा है। विवाद से आज तक किसी का भला नहीं हुआ है। लेकिन हम ये भी चाहते हैं कि ये मसला जल्द से जल्द सुलझा लिया जाए। कुछ दिन पहले चंपावत जिले के टनकपुर में सीमा विवाद उठा था, जब नेपाली नागरिकों ने पिलर संख्या 811 पर अपना कब्जा जमा लिया था।

Read More: रिया चक्रवर्ती तो बली का बकरा है, असली अपराधी कर रहे चारा की तरह इस्तेमाल, बॉलीवुड एक्टर ने सुशांत केस की CBI जांच के लिए दवाब बनाने की अपील