खैर नहीं ट्रेन में दादागिरी करने वाले यात्रियों की, बॉडी वार्न कैमरे में कैद हो जाएगी हरकतें | Now RPF Employee Using body worn camera while patrolling in train

खैर नहीं ट्रेन में दादागिरी करने वाले यात्रियों की, बॉडी वार्न कैमरे में कैद हो जाएगी हरकतें

खैर नहीं ट्रेन में दादागिरी करने वाले यात्रियों की, बॉडी वार्न कैमरे में कैद हो जाएगी हरकतें

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:00 PM IST, Published Date : April 12, 2019/3:34 pm IST

रायपुर: रोजना ट्रेन में सफर करने वाली महिलाओं और युवतियों के लिए खुशखरी है। सफर के दौरान महिलाओं से होने वाली अभद्रता से निजात दिलाने के लिए रायपुर रेल मंडल ने अचछी पहल की है। रेलवे ने फैसला लिया है कि अब आरपीएफ कर्मचारी अपने कपड़ों पर बॉडी वार्न कैमरा लगाकर गश्त करेंगे। इससे रेल यात्रियों को दादागिरी जैसी समस्याओं से निजात मिलेगी।

Read More: घर में जुआ खिला रही थीं महिलाएं, अचानक पहुंची पुलिस और फिर…

रायपुर रेल मंडल के सहायक सुरक्षा आयुक्त के मुताबिक पूरे बिलासपुर रेल जोन में 20 ऐसे कैमरे उपलब्ध कराए गए हैं, जिसमें से 5 कैमरे रायपुर मंडल को दिया गया है। गश्त पर जाने वाली हर टीम का एक सदस्य को बॉडी वार्न कैमरा दिया जाएगा। इस कैमरे की खासबात यह है की ये यूजर फ्रेंडली है और जीपीएस से कनेक्टेड है। इससे छेड़कानी भी संभव नहीं है क्योंकी कैमरे का डेटा एक खास सिस्टम के जरिए ही कंप्यूटर में लोड होगा।

 
Flowers