अब प्रदेश का यह जिला कोरोना मुक्त होने के कगार पर, आज 3 जवानों को अस्पताल से मिली छुट्टी | Now this district of the state is on the verge of becoming corona free, today 3 jawans got leave from hospital

अब प्रदेश का यह जिला कोरोना मुक्त होने के कगार पर, आज 3 जवानों को अस्पताल से मिली छुट्टी

अब प्रदेश का यह जिला कोरोना मुक्त होने के कगार पर, आज 3 जवानों को अस्पताल से मिली छुट्टी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : June 28, 2020/3:11 pm IST

सुकमा। जिले के लिए अच्छी खबर सामने आयी है, जिसमें आज तीन सीआरपीएफ जवान कोरोना को हराकर सुकमा पहुँचे हैं, डिमरापाल स्थित मेडिकल कॉलेज से तीनों जवान को छुट्टी मिली है। अब सुकमा जिले में 2 एक्टिव केस बचे हैं। जिन्हे जल्द ही ​स्वस्थ होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट में किस पायदान पर हैं छत्तीसगढ़-मध्यप्र…

आज स्वस्थ होकर सुकमा लौटे जवानों को सुकमा में 7 दिन तका आईसोलेशन में रखा जाएगा, सीएमएचओ बनसोड़ ने इसकी पुष्टी की है।

ये भी पढ़ें: कोरोना मु​क्त हुआ छत्तीसगढ़ का ये जिला, अंतिम पॉजिटिव बचे ITBP जवान…

प्रदेश का कोण्डागांव जिला आज कोरोना मरीजों से मुक्त हो गया है, यहां ​अभी तक सिर्फ एक ITBP का जवान पॉजिटिव था जिसकी रिपोर्ट आज निगेटिव आ गई जिसके बाद जिले में अब एक भी पॉजिटिव मरीज शेष नहीं हैं औ ना ही यहां पिछले कई दिनों से कोई नया मरीज सामने आया है। जिसके बाद आज इस जवान को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: बीजेपी की वर्चुअल रैली में सीएम शिवराज का संबोधन, मोदी सरकार की गिन…