NSA अजीत डोभाल ने सभी धर्म गुरुओं की बैठक बुलाई, अयोध्या मसले पर शांति, सौहार्द बनाने की अपील | NSA Ajit Doval convenes meeting of all religious leaders, appeals for peace, harmony on Ayodhya issue

NSA अजीत डोभाल ने सभी धर्म गुरुओं की बैठक बुलाई, अयोध्या मसले पर शांति, सौहार्द बनाने की अपील

NSA अजीत डोभाल ने सभी धर्म गुरुओं की बैठक बुलाई, अयोध्या मसले पर शांति, सौहार्द बनाने की अपील

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : November 10, 2019/10:31 am IST

नई दिल्ली। अयोध्या के राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने अपने निवास में सभी धर्मगुरुओं की बैठक बुलाई। बैठक में हिंदू-मुस्लिम धर्म गुरू भी शामिल हुए।

पढ़ें- पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने पूछा ‘हमारा सिद्धू किधर है’

बैठक में डोभाल ने सभी धर्म गुरुओं से शांति और सौहार्द का माहौल बनाए रखने की अपील की है। डोभाल ने कहा है कि हम किसी भी विवाद से बचना चाहते हैं। सभी धर्म गुरूओं ने भी अपनी-अपनी राय रखी। डोभाल ने कहा है कि  इस मसले पर हमें एक दूसरे को अच्छी तरह समझने की जरूरत है। 

पढ़ें- चक्रवाती तूफान ‘बुलबुल’ ने पश्चिम बंगाल में कहर, पीएम मोदी ने सीएम …

बता दें शनिवार को सुप्रीम कोर्ट ने रामलला विराजमान को राम जन्म भूमि का असली हकदार मानते हुए ट्रस्ट बनाकर जल्द मंदिर बनाने के निर्देश दे दिए गए हैं। वहीं शिया वक्फ बोर्ड और निर्मोही अखाड़े का दावा कोर्ट ने खारिज कर दिया। सुन्नी वक्फ बोर्ड को कोर्ट ने अयोध्या में ही मस्जिद बनाने के लिए पांच की जमीन मुहैया कराने के आदेश दिए हैं।

पढ़ें- पीएम मोदी ने देशवासियों को दी मिलाद-उन-नबी की बधाई, कहा- पैगंबर मोह…

जानिए फैसले की बड़ी बातें-

राम लला को कोर्ट ने मुख्य पक्षकार माना है
निर्मोही अखाड़े का दावा खारिज

निर्मोही अखाड़ा सेवादार भी नहीं

रामलला को कानूनी मान्यता

पुरातात्विक सबूतों को दरकिनार नहीं की जा सकती

मस्जिद के नीचे विशालकाय सरंचना थी

बाबरी मस्जिट खाली जगह पर नहीं बनी थी

‘वो इस्लामिक संरचना नहीं थी’

विवादित ढांचे में पुरानी संरचना की चीजों का इस्तेमाल 

हिंदू अयोध्या को राम का जन्म स्थान मानते हैं

खुदाई में कलाकृतियां मिली हैं वो इस्लामिक नहीं है

हिंदू मुख्य गुंबद को ही जन्म स्थान मानते हैं

हिंदू आस्था को गलत बताने का कोई प्रमाण नहीं मिलता

क्रॉस एग्जामिनेशन से हिंदुओं का दावा गलत साबित नहीं

रामलला ने ऐतिहासिक ग्रंथों के विवरण भी रखे

चबूतरा, भंडारा, सीता रसोई से भी दावे की पुष्टि

सुन्नी ने जगह को मस्जिद घोषित करने की मांग की

टाइटल सिर्फ आस्था से साबित नहीं होता

हिंदू परिक्रमा भी किया करते थे

अयोध्या में राम के जन्म के दावे का किसी ने विरोध नहीं किया

बाबरी मस्जिद खाली जगह पर नहीं बनी

मुस्लिम पक्ष हक का दावा साबित नहीं कर पाया

1934 के बाद मुस्लिमों का कभी कब्जा नहीं रहा

भीतरी हिस्से में मस्जिद होने के सबूत नहीं

विवादित हिस्से का बंटवारा नहीं होगा

सुन्नी बोर्ड को वैकल्पिक जमीन देना जरूरी

 

IBC24 स्वर्णशारदा स्कॉलरशिप 2019.. देखिए

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/ZNrGxvx8dMA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 

 
Flowers