मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 4 हजार 928, स्वस्थ हुए 2 हजार 345 | Number of corona patients in Madhya Pradesh 4 thousand 928 Healed 2 thousand 345

मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 4 हजार 928, स्वस्थ हुए 2 हजार 345

मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 4 हजार 928, स्वस्थ हुए 2 हजार 345

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : May 17, 2020/2:41 am IST

भोपाल । मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 4 हजार 928 पहुंच गई है। कोरोना से प्रदेश में अब तक 245 लोगों ने वायरस से जान गंवाई है। वहीं 2 हजार 345 मरीज कोरोना से जंग जीतकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें – शराब चोरी होने पर शिकायत लेकन थाने पहुंचा युवक, सुनिए चोरी की वारदात मदिरा

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 90 हजार 648 पहुंच गई है। वहीं 34 हजार 224 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। देशभर में कोरोना से 2 हजार 871 मरीजों की मौत हो चुकी है।

राज्यवार स्थिति-
महाराष्ट्र में संक्रमित हुए 30 हजार 706, 1135 मौत
दिल्ली में संक्रमित हुए 9 हजार 333, 129 की मौत
गुजरात में 10 हजार 989 संक्रमित, 625 की मौत

ये भी पढ़ें –
8 से 12 जून के बीच होगी 12वीं बोर्ड की बची हुई परीक्षाएं, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

राजस्थान में कोरोना संक्रमित 4960, 126 की मौत
तमिलनाडु में संक्रमित हुए 10 हजार 585, 74 की मौत
यूपी में 4,258 संक्रमित, 2315 हुए ठीक, 104 की मौत
आंध्रप्रदेश में कोरोना के 2365 मामलें, 49 की मौत
प.बंगाल में 2576 मरीज संक्रमित, 232 की मौत
कर्नाटक में कोरोना मरीज हुए 1092, 36 की मौत