बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक ने की राज्यपाल से मुलाकात, गर्वनर ने दिया सरकार बनाने का निमंत्रण | Odisha CM & BJD chief Naveen Patnaik met Governor Prof Ganeshi Lal

बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक ने की राज्यपाल से मुलाकात, गर्वनर ने दिया सरकार बनाने का निमंत्रण

बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक ने की राज्यपाल से मुलाकात, गर्वनर ने दिया सरकार बनाने का निमंत्रण

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : May 26, 2019/9:18 am IST

भुवनेश्वर। ओडिशा के सीएम और बीजेडी प्रमुख नवीन पटनायक ने रविवार को राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल से मुलाकात की और उन्हें जानकारी दी कि उन्हें बीजद विधायक दल का नेता चुना गया है। राज्यपाल गणेशी लाल ने नवीन पटनायक को राज्य में सरकार बनाने का आमंत्रण दिया है।

ये भी पढ़ें- गर्मी के दिनों में खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, बच्चों को फिटनेस के प्रति किया जा रहा

बता दें कि बीजद विधायक विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नवीन पटनायक ने राजभवन में राज्यपाल गणेशी लाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है। ओडीसा में सबसे बड़े दल के रुप में उभरे बीजेडी को राज्यपाल ने सरकार बनाने का निमंत्रण दिया है। जानकारी के मुताबिक 9 मई को नवीन पटनायक के अपने मंत्रीमंडल के साथ शपथ लेने का कार्यक्रम है।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>Odisha: Surendra Kumar, Chief Electoral Officer, along with his team, called on Guv Prof. Ganeshi Lal today at Raj Bhavan &amp; handed over the Gazette Notification issued by EC notifying the names of members elected to the Assembly Constituencies along with their party affiliations. <a href=”https://t.co/kMuTk64SYs”>pic.twitter.com/kMuTk64SYs</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1132575555130253313?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 26, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

ये भी पढ़ें- तेज रफ्तार बस पलटी, 24 से ज्यादा यात्रियों के घायल होने की खबर, अस्पताल में इलाज

इसके पहले राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने राजभवन जाकर राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल ले मुलाकात की है। चुनाव अधिकारी कुमार ने ओडिशा से चुने गए 146 विधायकों की सूची को राज्यपाल को सौंपी है।

 
Flowers