ई-टेंडर घोटाले मामले में EOW की जांच पर पूर्व सीएम ने कहा- बदले की भावना से की जा रही कार्रवाई, जानिए | On the investigation of EOW in the e-tender scam case, the former CM said - the action being taken in retaliation, know

ई-टेंडर घोटाले मामले में EOW की जांच पर पूर्व सीएम ने कहा- बदले की भावना से की जा रही कार्रवाई, जानिए

ई-टेंडर घोटाले मामले में EOW की जांच पर पूर्व सीएम ने कहा- बदले की भावना से की जा रही कार्रवाई, जानिए

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : August 5, 2019/2:44 am IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित ई टेंडर घोटाले में पूर्व जल संसाधन मंत्री नरोत्तम मिश्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। दरअसल पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के दोनों निजी सहायक वीरेंद्र पांडे और निर्मल अवस्थी को कोर्ट ने दोबारा 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। EOW को उम्मीद है कि इन दोनों से पूछताछ में ई-टेंडरिंग से जुड़े बड़े सबूत मिल सकते हैं।

ये भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट की सुबह 9.30 बजे महत्वपूर्ण बैठक, कश्मीर मुद्दे पर ले सकते हैं बड़ा फैसला

दरअसल EOW ने कोर्ट से दोनों आरोपियों की 4 दिनों की रिमांड मांगी थी। EOW दोनों आरोपियों के ठिकानों से सर्चिंग आपरेशन के दौरान ई- टेंडर से जुड़े अहम दस्तावेज बरामद कर चुका है। वहीं
मध्यप्रदेश में पूर्व की बीजेपी सरकार के घोटालों की EOW जांच को पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बदले की भावना से की जा रही कार्रवाई बताते हुए उन्होंने कहा है कि, बीजेपी नेता प्रदेश की कांग्रेस सरकार को गिराने की बात कहते आए हैं। इसीलिए बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें: सावन महीने का तीसरा सोमवार और नागपंचमी आज, शिव मंदिरों में उमड़ा भक्तों का 

भोपाल आईं उमा भारती बीजेपी के सीनियर नेता कैलाश सारंग का हाल जानने उनके घर पहुंची थीं। उमा भारती ने अटल जी की एक कविता के जरिए सीएम कमलनाथ को कहा है कि छोटे मन से बड़ा काम नहीं होता है। उमा भारती ने राम मंदिर के मुद्दे पर रोज सुनवाई को लेकर कहा कि राम मंदिर तो वहीं बनेगा, जहां बनना चाहिए। वहीं उन्होंने कश्मीर के मौजूदा हालात पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/6QxsgkT4NuA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers