तीन व्यापारियों के पास से डेढ़ सौ क्विंटल प्याज जब्त, खरीदी-बिक्री का रिकार्ड न मिलने से दर्ज हुआ मामला | One and a half quintals of onions seized from three traders, case registered for not getting record of sale and sale

तीन व्यापारियों के पास से डेढ़ सौ क्विंटल प्याज जब्त, खरीदी-बिक्री का रिकार्ड न मिलने से दर्ज हुआ मामला

तीन व्यापारियों के पास से डेढ़ सौ क्विंटल प्याज जब्त, खरीदी-बिक्री का रिकार्ड न मिलने से दर्ज हुआ मामला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:09 PM IST, Published Date : November 26, 2019/1:59 pm IST

भोपाल। प्याज की बढ़ती कीमतों से जहां एक ओर आम जनता परेशान है वहीं कुछ व्यापारियों द्वारा प्याज का अवैध भंडारण किया जा रहा है। जबकि प्रशासन ने प्याज के अधिक भंडारण पर रोक लगाया हुआ है। ऐसे में प्याज के अधिक भंडारण पर यहां के तीन थोक व्यापारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें — सीएम ने संविधान दिवस पर दी शुभकामनाएं, महाराष्ट्र विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत

जिला प्रशासन ने 8 लाख 95 हजार की 145 क्विंटल प्याज भी जब्त की है। तय मात्रा से ज्यादा प्याज रखने पर जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है। इसके अलावा यहां प्याज व्यापारियों के पास से खरीदी और विक्री का भी कोई रिकॉर्ड नहीं मिला।

यह भी पढ़ें — निकाय चुनाव : सोशल मीडिया पर भी निगरानी, लाइसेंसी हथियार जमा करने क…

बता दें की आसमान छूती प्याज की कीमतों से लोग परेशान हैं आम लोग तो अब प्याज खाना ही छोड़ दिए हैं, ऐसे में ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में प्याज का भंडारण करके और अधिक दाम बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है जिसे लेकर अब प्रशासन मुस्तैद हुआ है।