एक करोड़ कीमत की बाघ खाल बरामद, तीन तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े, जादुई सामान का हवाला देकर ठगी करने वाले दो अन्य आरोपी भी गिरफ्तार  | One crore worth of tiger skin recovered, three smugglers arrested by police

एक करोड़ कीमत की बाघ खाल बरामद, तीन तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े, जादुई सामान का हवाला देकर ठगी करने वाले दो अन्य आरोपी भी गिरफ्तार 

एक करोड़ कीमत की बाघ खाल बरामद, तीन तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े, जादुई सामान का हवाला देकर ठगी करने वाले दो अन्य आरोपी भी गिरफ्तार 

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : January 16, 2021/12:28 pm IST

इंदौर। लोगों को ठगने वाले पांच आरोपियों को इंदौर पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में गिरफ्तार किया है। एक मामले में खजराना इलाके से वन्य प्राणियों के अंग की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्त में लिया है। पुलिस ने इनके पास से 20 से 25 साल पुरानी बाघ की खाल और दो कछुए बरामद किए है। बाघ की खाल की कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपए तक है। आरोपियों के नाम प्रकाश सेन, सुनील बसोड़ और राम चौहान है। ये वन्य प्राणियों के अंग को तांत्रिक क्रिया में इस्तेमाल करते थे ये लोग इन्हें बेचने के लिए ग्राहक खोज रहे थे। 

ये भी पढ़ेंः नाबालिग के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला युवक, हिंदू जागरण मंच ने की लव जिहाद कानून के तहत मामला दर…

इसी तरह से खजराना इलाके से ही दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों के नाम प्रमोद नाहट और कौशिक पटेल है। जो कि जादुई सामान दिखाने और बेचने के नाम पर लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बनाते थे। इनके पास से पुलिस ने कई ऐसे सामान जब्त किया है, जिसे दिखाकर ये लोगों को धोखाधड़ी का शिकार बनाते थे। 

ये भी पढ़ेंः जहरीली शराब कांडः 24 की मौत के बाद अब 4 लोगों की आंख की रोशनी भी गई…

आरोपियों के पास कई तरह का एंटिक सामान मिला है जिसमें 1818 ईस्ट इंडिया कंपनी में बनी सुराही, 1818 की कांसे की बाटल, 1818 का बना स्टाम्प और एक रामदरबार बाट मिला है। इन सभी चीजों का इस्तेमाल कभी ये जमीन में गढ़ा धन निकालने के नाम पर पुलिस से बचने के नाम पर तो कभी दूसरों को वशीकरण का झांसा देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे। पुलिस ने इन सभी चीजों का डेमो भी देकर बताया कि किस तरह से लोग ठगी का शिकार होते हैं।

ये भी पढ़ेंः वैक्सीन लगवाले वाले सफाईकर्मी ने कहा मैं पूरी तरह स्वस्थ, मेडिकल कॉ…