सवारी से भरी वैन नदी में बही, एक ने कूदकर बचाई जान, तीन युवक लापता | One van filled with rides, one saved life by jumping, three youth missing

सवारी से भरी वैन नदी में बही, एक ने कूदकर बचाई जान, तीन युवक लापता

सवारी से भरी वैन नदी में बही, एक ने कूदकर बचाई जान, तीन युवक लापता

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : August 3, 2020/12:32 pm IST

देवास। मध्यप्रदेश के देवास जिले में बीते कुछ घंटों से लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते नदी नाले उफान पर है। इस बीच डेहरिया नदी पार करते समय हादसा हो गया। कार में सवार तीन युवक बह गए। वहीं एक युवक ने कूदकर अपनी जान बचाई है।

Read More News: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया खुद को क्वारंटीन, गृहमंत्री अमित शाह से की थी मुलाकात

जानकारी के अनुसार बागली थाना क्षेत्र के कमलापुर और सामगी के बीच डेहरिया नदी पर बने पुल पर हादसा हुआ है। भारी बारिश के चलते पुल के उपर से पानी बह रहा था। इस दौरान पुल पार करते समय सवारी से भरी मारुति वैन नदी में बह गई। वैन में चार लोग सवार थे। जिसमें से एक युवक ने कूदकर अपनी जान बचा ली।

Read More News: रिया चक्रवर्ती तो बली का बकरा है, असली अपराधी कर रहे चारा की तरह इस्तेमाल, बॉलीवुड एक्टर ने सुशांत केस की CBI जांच के लिए दवाब बनाने की अपील

जबकि तीन युवक वैन के साथ ही नदी में बह गए। लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची गोताखोर की टीम लापता युवकों की खोजबीन शुरू की। नदी में बहने से बचे युवक से बागली पुलिस पूछताछ कर रही है।

Read More News: वेब सीरीज के नाम पर पोर्न फिल्म, युवतियां बोलीं- रसूखदारों के फार्महाउस में होती थी शूटिंग, दो आरोपी गिरफ्तार