प्राइवेट ट्रेनों के ऑपरेटर अपनी मर्जी से चुन सकेंगे हाल्ट स्टेशन, भारतीय रेलवे ने मांगी जानकारी | Operators of private trains will be able to choose Halt station on their own, Indian Railways asks for information

प्राइवेट ट्रेनों के ऑपरेटर अपनी मर्जी से चुन सकेंगे हाल्ट स्टेशन, भारतीय रेलवे ने मांगी जानकारी

प्राइवेट ट्रेनों के ऑपरेटर अपनी मर्जी से चुन सकेंगे हाल्ट स्टेशन, भारतीय रेलवे ने मांगी जानकारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:18 PM IST, Published Date : August 17, 2020/9:58 am IST

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने पटरी पर प्राइवेट ट्रेनों के साथ-साथ प्राइवेट मालगाड़ी भी दौड़ाने का फैसला किया है। 109 मार्गों पर 150 प्राइवेट ट्रेनें चलाने की योजना है। इसे लेकर अब रेलवे ने निजी संचालकों ने स्टेशन के ठहराव को लेकर जानकारी मांगी।

Read More News:  आज से ‘रुक जाना नहीं’ योजना के तहत 10वीं और 12वीं में फेल हुए छात्रों की परीक्षा, दो पालियों में होगा एग्जाम

इस दस्तावेज में प्राइवेट ट्रेन के संचालक अपनी मर्जी से स्टेशनों को सलेक्ट कर सकते हैं। रेलवे की ओर से जारी दस्तावेजों में इसकी जानकारी दी गई है। हालांकि, प्राइवेट ट्रेन संचालकों को पहले ही उन स्टेशनों की लिस्ट रेलवे को मुहैया करानी होगी जहां वे ट्रेनों के आरंभ और गंतव्य के अलावा ठहराव चाहते हैं।

Read More News:  संघ प्रमुख मोहन भागवत रायपुर से नागपुर के लिए रवाना, महत्वपूर्ण मुद्दों पर बीजेपी- संघ नेताओं के साथ हुआ मंथन

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार निजी संचालकों को मार्ग के बीच में पड़ने वाले स्टेशनों पर ठहराव की लिस्ट के साथ ही यह भी बताना होगा कि ट्रेन कितने बजे स्टेशन पर आएगी और कब रवाना होगी। यह रेल परिचालन योजना का हिस्सा होगा।

Read More News: निजी अस्पताल का कारनामा, बिना सुरक्षा इंतजाम किए भेज दिया कोरोना संक्रमित शव, अंतिम संस्कार के लिए वसूली मोटी रकम 

समझौते के मसौदे के मुताबकि, निजी संचालक को इसकी सूचना पहले देनी होगी और ठहराव की समय सारिणी एक साल के लिए होगी। इसके बाद ही बीच के स्टेशनों पर ठहराव की समीक्षा की जा सकती है। बता दें कि सरकार ने प्राइवेट ट्रेनों के संचालन की अनुमति दी है। जिसके तहत मार्च 2023 से प्राइवेट ट्रेनें चलनी शुरू हो जाएंगी।

Read More News: दो टुकड़ों में मिला युवक का शव, सनसनीखेज वारदात से गांव में दहशत का माहौल