पुलिस विभाग में बंपर भर्ती, 12वीं पास के लिए सुनहरा अवसर, जल्द करें आवेदन | Opportunities for the 12th Century

पुलिस विभाग में बंपर भर्ती, 12वीं पास के लिए सुनहरा अवसर, जल्द करें आवेदन

पुलिस विभाग में बंपर भर्ती, 12वीं पास के लिए सुनहरा अवसर, जल्द करें आवेदन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 01:07 AM IST, Published Date : January 19, 2019/11:23 am IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने जेल वार्डर के 3638 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इसमें पुरुष के 3012 और महिला के 626 पद हैं। आवेदन के लिए योग्यता 12वीं पास रखा गया है। उम्र की सीमा 18 से 22 साल रखी गई है। चयनीत उम्मीदवारों को पे स्केल 21,700 रु से लेकर 69,100 रु है। 9 फरवरी आवेदन की आखिरी तारीख है। एप्लीकेशन फीस 400 रुपए है। आप यूपी पुलिस की वेबसाइट पर uppbpb.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

आरक्षी घुड़सवार
आरक्षी घुड़सवार के 102 पद हैं। मैट्रिक्स लेबल 3 में उनका वेतनमान 21,700-69,100 होगा होगा।

शैक्षणिक योग्यता – मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास।

आयु सीमा
पुरुष उम्मीदवार- 18 से 22 वर्ष (आयु की गणना 01 जुलाई 2018 से की जाएगी)
यानी उम्मीदवार का जन्म 02 जुलाई 1996 से पहले व 01 जुलाई 2000 के बाद का नहीं होना चाहिए।

महिला उम्मीदवार- 18 से 25 वर्ष (आयु की गणना 01 जुलाई 2018 से की जाएगी)
यानी उम्मीदवार का जन्म 02 जुलाई 1993 से पहले व 01 जुलाई 2000 के बाद का नहीं होना चाहिए।

शारीरिक मानक
पुरुष उम्मीदवारों के लिए
– सामान्य, ओबीसी, एससी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 168 सेमी. होनी चाहिए। सीना बिना फुलाए कम से कम 79 सेमी. हो और फुलाकर कम से कम 84 सेमी हो।
– एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई 160 सेमी. होनी चाहिए। सीना बिना फुलाए कम से कम 77 सेमी. हो और फुलाकर कम से कम 82 सेमी हो।

महिला उम्मीदवारों के लिए
– सामान्य, ओबीसी, एससी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 152 सेमी. होनी चाहिए।
– एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई 147 सेमी. होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया
– सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी।
– इसमें सफल उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण व शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद ही फाइनल मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी।

वेतन – मैट्रिक्स लेवल-3, 21,700-69,100 रुपये

आवेदन शुल्क
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या ऑफलाइन – ई-चालान से किया जा सकता है।
uppbpb.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।