नागरिकता को लेकर उठाए सवाल पर राहुल गांधी के वकील ने मांगा समय, बीजेपी ने बोला हमला | Rahul Gandhi's lawyer sought time on the question raised on citizenship BJP says attack

नागरिकता को लेकर उठाए सवाल पर राहुल गांधी के वकील ने मांगा समय, बीजेपी ने बोला हमला

नागरिकता को लेकर उठाए सवाल पर राहुल गांधी के वकील ने मांगा समय, बीजेपी ने बोला हमला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : April 20, 2019/10:35 am IST

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने एक पत्रकारवार्ता में राहुल गांधी की नागरिकता पर की गई शिकायत पर हमला बोला है। राव ने कहा कि जब चुनाव अधिकारी ने राहुल गांधी के वकील राहुल कौशिक से नागरिकता पर आपत्तियों पर जवाब मांगा गया तो उन्होंने कहा कि उनके पास पर्याप्त जानकारी नहीं है और इसके लिए उन्होंने समय की मांग की। जीवीएल ने कहा, ‘राहुल गांधी को सोमवार सुबह तक का समय दिया गया है। यह बहुत आश्चर्य की बात है कि उनकी नागरिकता को लेकर जो आपत्तियां जताई गई हैं, उनका जवाब नहीं दिया गया है।’

ये भी पढ़ें- चुनावी बैन हटने के बाद आज़म खान ने कहा -मेरे साथ आतंकवादी जैसा बर्ताव किया जा रहा

बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल ने कहा, ‘आज कांग्रेस और राहुल गांधी को उत्तर देना होगा कि वह भारत के नागरिक हैं या नहीं। क्या राहुल गांधी किसी समय ब्रिटिश नागरिक बने या नहीं। 2004 के चुनाव शपथपत्र में उन्होंने कहा कि बैकऑफ्स लिमिटेड नाम की कंपनी में निवेश किया था। 2005 के इस कंपनी के एनुअल रिर्टन में इस कंपनी के कागजात में राहुल गांधी की नागरिकता को ब्रिटिश बताया गया है। क्या राहुल गांधी उस समय ब्रिटेन के नागरिक थे। यह कानून का उल्लंघन है। यदि कोई भारतीय दूसरे देश की नागरिकता ग्रहण करता है तो उसकी भारतीय नागरिकता खुद समाप्त हो जाती है। नागरिकता समाप्त हो जाने के बाद आप भारत में चुनाव नहीं लड़ सकते हैं।’

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी ने कहा- ममता दीदी ने जो किया, इतिहास उन्हें माफ नहीं करेगा

बता दें कि लोकसभा चुनाव में अमेठी, वायनाड से उम्मीदवार राहुल गांधी की नागरिकता पर सवाल उठाया गया है। अमेठी से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे ध्रुव लाल के वकील रवि प्रकाश ने चुनाव अधिकारी से शिकायत की है कि राहुल गांधी ने ब्रिटिश नागरिकता ली थी और इसलिए उनका नामांकन रद्द किया जाए। उन्होंने ब्रिटेन में रजिस्टर्ड एक कंपनी के कागजातों के आधार पर यह दावा किया है। साथ ही राहुल गांधी की शैक्षणिक योग्यता में त्रुटि का आरोप भी लगाया गया है। बीजेपी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस और राहुल गांधी से जवाब मांगा है।