नेता प्रतिपक्ष बोले- विधानसभा में कुछ तो ऐसा है, जिससे सदस्यों की हो रही मौत, विद्वान बुलाकर करवाना चाहिए अनुष्ठान | Opposition leader Gopal Bhargav says- Ritual should be done by calling a scholar in MP Assembly

नेता प्रतिपक्ष बोले- विधानसभा में कुछ तो ऐसा है, जिससे सदस्यों की हो रही मौत, विद्वान बुलाकर करवाना चाहिए अनुष्ठान

नेता प्रतिपक्ष बोले- विधानसभा में कुछ तो ऐसा है, जिससे सदस्यों की हो रही मौत, विद्वान बुलाकर करवाना चाहिए अनुष्ठान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : January 16, 2020/7:27 am IST

भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार ने आज से विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाया है। हालांकि पहला दिन का सत्र दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद स्थगित कर दी गई है। सदन के स्थगन के बाद नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने बड़ा बयान दिया है। गोपाल भार्गव ने विधानसभा में काशी से विद्वान बुलाकर अनुष्ठान करवाने की सलाह दी है।

Read More: एलआईसी का खास ऑफर, नए घर खरीददारों को 6 माह की EMI फ्री

गोपाल भार्गव ने कहा है कि विधानसभा में कुछ ना कुछ ऐसी चीज है, जिसके चलते लगातार विधानसभा के सदस्यों की मौत हो रही है। काशी से विद्वान बुलाकर विधानसभा में अनुष्ठान करावाना चाहिए।

Read More: Watch Video: मोबाइल टावर पर चढ़ा सरफिरा आशिक नीचे खड़े लोगों से कहा- मेरी प्रेमिका को बुलाओ नहीं तो कूदकर दे दूंगा जान

वहीं, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा ने कहा है कि उनके समय भी विधायकों को वास्तु को लेकर आशंका थी। इसके बाद विधानसभा में वास्तु में कुछ परिवर्तन कराया था।

Read More: देश के लाखों कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, फिटमेंट फैक्टर और सैलरी बढ़ोतरी का मिलेगा फायदा!

 
Flowers