भोपाल से बोले अमित शाह सिद्धातों पर नहीं चल रही विपक्षी पार्टियां  | Opposition parties not running on terdishion says Amit Shah's

भोपाल से बोले अमित शाह सिद्धातों पर नहीं चल रही विपक्षी पार्टियां 

भोपाल से बोले अमित शाह सिद्धातों पर नहीं चल रही विपक्षी पार्टियां 

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : August 18, 2017/4:59 pm IST

 

कार्यकर्ताओं से लेकर मंत्री-विधायकों को पार्टी का सिदधांत समझाने भोपाल आए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार शाम विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया… समन्वय भवन में हुए नया भारत मंथन कार्यक्रम में अमित शाह ने पहले कार्यकर्ताओं को आंतरिक लोकतंत्र और अधिक मजबूत करने की नसीहत दी… फिर कांग्रेस चीफ सोनिया गांधी से लेकर मुलायाम सिंह और लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा… उन्होंने कहा कि बीजेपी और कम्प्युनिष्टों के अलावा कोई भी पार्टी अपने सिदधांतों पर नहीं चल रही है… सब जानते हैं सोनिया गांधी के बाद कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा… लेकिन अमित शाह के बाद बीजेपी का अध्यक्ष कौन होगा… ये किसी को नहीं पता… यही हाल समाजवादी पार्टी के हैं… मुलायम की कमान अखिलेश यादव को लालू प्रसाद यादव की कमान उनके बेटे को मिलेगी… सीएम शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि पांच साल से काम नहीं चलने वाला… हमें अगले 100 साल तक ऐसी सरकार चाहिए।

पार्टी की उपलब्धियां गिनाते हुए अमित शाह ने पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का भी जिक्र किया… उन्होंने कहा कि आडवाणीजी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ यात्रा निकाली थी… लेकिन ये भी कहा कि परिवर्तन के लिए क्रेडर को नाराज भी करना पड़ता है… – देश में बीजेपी की सरकार आती है तो जीडीपी बढ़ती है… और जाती है तो जीडीपी घट जाती है… – अमित शाह ने मंच से नेता प्रतिपक्ष राहुल सिंह को भी आड़े हाथ लिया… अमित शाह के दौरे को लेकर बीजेपी को भेजे गए राहुल सिंह के पत्र पर पलटवार करते हुए अमित शाह ने कहा कि मैं सिंह में दम-खम है तो इसका जवाब दें कि नरेंद्र मोदी की तुलना में यूपीए सरकार के दौरान प्रदेशों को कम बजट क्यों मिलता था… इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार की 106 योजनाओं का भी गुणगान किया।