अंडे का विरोध, प्रकाश मुनि का धरना जारी, कहा- सरकार जब तक फैसला नहीं बदलेगी जारी रहेगा आंदोलन | Opposition to government decision to give eggs to children

अंडे का विरोध, प्रकाश मुनि का धरना जारी, कहा- सरकार जब तक फैसला नहीं बदलेगी जारी रहेगा आंदोलन

अंडे का विरोध, प्रकाश मुनि का धरना जारी, कहा- सरकार जब तक फैसला नहीं बदलेगी जारी रहेगा आंदोलन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:36 PM IST, Published Date : July 17, 2019/1:50 am IST

तिल्दा। मिड डे मील में बच्चों को अंडा देने के सरकार के फैसले के खिलाफ प्रकाश मुनि का धरना जारी है। मंगलवार शाम को धर्म के अनुयायिओं के साथ के साथ प्रकाश ने रायपुर-बिलासपुर हाइवे पर प्रदर्शन किया था। प्रकाश मुनि तब से धरना दे रहे हैं। वो अपने भक्तों के साथ धरना स्थल पर डट हुए हैं। गुरू का कहना है कि जब तक सरकार बच्चों को अंडे दिए जाने के निर्णय को नहीं बदलेगी तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। धरने पर
जाम ट्रकों को दूसरे रास्तों से रवाना किया जा रहा है।

पढ़ें- अस्पताल के अंदर डॉक्टर और फीमेल रिसेप्शनिस्ट के बीच दे दनादन, मारपीट का वीडियो वायरल

गुरु के आंदोलन का समर्थन करते हुए भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवरतन शर्मा भी धरने पर बैठ गए हैं। बताया जाता है कि 2 दिन पूर्व गुरु प्रकाश मुनि साहब की चर्चा प्रदेश के अधिकारियों और मंत्रियों से हुई थी। इस दौरान गुरु ने अंडे दिए जाने के निर्णय का विरोध करते हुए चेतावनी दी थी। गुरु पूर्णिमा के दिन हर साल की तरह मंगलवार को दामाखेड़ा में हजारों की संख्या में देश और विदेश से गुरु के भक्त गुरु पूजा के लिए पहुंचे थे।

पढ़ें- वरुण हत्याकांड – पड़ोसी महिला ने रोटी में लपेट के दिया था जहर, ‘बदल…

शाम को गुरु प्रवचन दे रहे थे, इसी बीच अचानक उन्होंने कबीर के दोहा काल करे सो आज करे आज करे सो अब का जिक्र करते हुए अनुयायियों से कहा कि हमारा आंदोलन बुधवार को होना तय किया गया था। लेकिन आप लोग साथ है तो मैं अभी से ही आंदोलन का आह्वान करता हूं।

पढ़ें- दहेज हत्या के मामले में कोर्ट ने सास..ससुर..पति को सुनाया आजीवन कार…

मिड डे मील में अंडे का विरोध

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/XFFEqdXfDi4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>