एग्जिट पोल में एनडीए की सत्ता वापसी से बीजेपी प्रत्याशी उत्साहित, हजारों किलो मिठाई बनाने का दिया ऑर्डर, मोदी का मुखौटा लगाकर बनाए जा रहे लड्डू | Order of making thousands of sweets Laddu being made by wearing Modi's mask

एग्जिट पोल में एनडीए की सत्ता वापसी से बीजेपी प्रत्याशी उत्साहित, हजारों किलो मिठाई बनाने का दिया ऑर्डर, मोदी का मुखौटा लगाकर बनाए जा रहे लड्डू

एग्जिट पोल में एनडीए की सत्ता वापसी से बीजेपी प्रत्याशी उत्साहित, हजारों किलो मिठाई बनाने का दिया ऑर्डर, मोदी का मुखौटा लगाकर बनाए जा रहे लड्डू

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : May 21, 2019/7:44 am IST

मुंबई। लोकसभा चुनाव में एग्जिट पोल में एनडीए की सत्ता वापसी की से बीजेपी उम्मीदवारों में खुशी का माहौल है। 23 मई को परिणाम आना है। लेकिन उससे पहले ही उम्मीदवारों ने जीत का जश्न मनाने की तैयारियां कर ली है।

ये भी पढ़ें- नफरत की सियासत के बीच राहत का इफ्तार, मुस्लिम रोजेदारों ने अयोध्या …

मुंबई नॉर्थ एलएस के उम्मीदवार गोपाल शेट्टी ने मिठाई दुकानदारों को मिष्ठान बनाने का ऑर्डर दे दिया है। दुकानदार के बताए मुताबिक गोपाल शेट्टी ने 1500 से 2000 किलो मिठाई का ऑर्डर दिया है। सबसे दिलचस्प बात ये है कि मिठाई बनाने वाले हलवाई बेहद उत्साहित हैं, और वे मोदी जी के मुखौटे पहन कर लड्डू बनाने में जुटे हैं। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें मिठाई बनाने वाले पीएम नरेंद्र मोदी का मुखौटा लगाकर लड्डू और अन्य कई तरह की मिठाईयां बनाते दिख रहे हैं।

 

 
Flowers